Delhi Govt Decision on Drainage System: बारिश के दौरान दिल्ली में स्थिति भयंकर हो जाती है। दिल्ली के कई इलाके बारिश के पानी में डूब जाते हैं। इस बीच दिल्ली की नई रेखा गुप्ता सरकार ने बारिश से पहले ही तैयारी शुरू कर दी है। रेखा गुप्ता सरकार की पूरी कोशिश है कि इस बार बारिश में दिल्ली में पानी ना जमा हो। इसीलिए सरकार के बड़े अधिकारी और खुद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता बड़े पुल और नालों का निरीक्षण कर रही हैं।

नाले को ढकने का किया जा रहा काम

बुधवार को दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और मंत्री प्रवेश वर्मा ने दयाल सिंह कॉलेज के पास डीटीसी बस डिपो के अंदर सुनहरी पुल नाले का निरीक्षण किया। इस नाले को ढकने का काम किया जा रहा है।

निरीक्षण करने के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि हम यहां मशीनों के ट्रायल कर रहे हैं और सालों से यहां पर जो गाद पड़ी है, वह पत्थर बन चुकी है, उसे किसी तरह निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि अलग-अलग एजेंसियों को इस समाधान के लिए बुलाया गया है और बारिश के मौसम के लिए दिल्ली तैयार की जा रही है।

‘शीशमहल’ को लेकर दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार लेने वाली है बड़ा फैसला, जानें किस काम आएगा आवास

फ्लड एंड इरिगेशन विभाग को मिला काम

बता दें कि हर साल दिल्ली में बारिश के बाद पानी भरता है और इसकी शिकायत की जाती है। लेकिन उसका कोई असर होता हुआ नहीं दिखाई देता है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के अनुसार जब तक बड़े नालों की सफाई पूरी तरह से नहीं होगी, तब तक पानी जमा होने की समस्या भी नहीं दूर होगी। दिल्ली सरकार ने जलभराव की चुनौती से निपटने के लिए फ्लड एंड इरिगेशन विभाग को जिम्मेदारी सौंपी है। इस विभाग को निर्देश दिया गया है कि वह समय से नालों से गाद को निकाल दें। इसके लिए बजट भी आवंटित किया गया है और समयसीमा भी तय की गई है।

विधायकों को मिली बड़ी जिम्मेदारी

केवल सरकार के मंत्रियों की ही नहीं बल्कि विधायकों को भी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने साफ निर्देश दिया है कि जिन विधायकों के क्षेत्र में कार्य चल रहे हैं, उसकी निगरानी विधायक खुद करें। विधायकों को कहा गया है कि केवल कागजी काम से नहीं बल्कि जनता से भी फीडबैक लें और कार्य सही तरीके से संपन्न करवाएं। रेखा गुप्ता सरकार की पूरी कोशिशें है कि इस बार की बारिश में दिल्ली में कहीं भी जलभराव ना हो और नाले ओवरफ्लो ना हो।