दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए सामान्य सीट आबंटन प्रणाली (सीएसएएस) पोर्टल की शुरुआत की। इस साल विश्वविद्यालय में दाखिला साक्षा विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) के जरिए होगा। दिल्ली विश्वविद्यालय के नए सत्र के एक नवंबर से शुरू होने की उम्मीद है। सीएसएएस पोर्टल तीन अक्तूबर तक खुला रहेगा। उम्मीदवारों को पंजीकरण करने के लिए विश्वविद्यालय की प्रवेश वेबसाइट पर जाना होगा और स्नातक कार्यक्रमों के लिए प्रवेश संबंधी लिंक पर क्लिक कर पंजीकरण करना होगा।

उम्मीदवारों को सभी बुनियादी विवरण भरने होंगे। साथ ही अंकपत्र, तस्वीर और हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे व पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना होगा। दूसरे चरण में हर उम्मीदवार को उन पाठ्यकमों का चयन करना होगा जिनमें वे दाखिला लेना चाहते हैं। तीसरे चरण में दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा मेरिट सूची जारी की जाएगी और उसके आधार पर सीटों का आबंटन किया जाएगा। दूसरे और तीसरे चरण की तिथियां जल्द ही घोषित की जाएंगी।

सीबीएसई ने जारी किए बोर्ड परीक्षाओं के ‘सैंपल पेपर’

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा के लिए ‘सैंपल पेपर’ 2023 जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सीबीएसई 2023 बोर्ड परीक्षा ‘सैंपल पेपर’ देख सकते हैं और उन्हें डाउनलोड कर सकते हैं। ‘सैंपल पेपर’ के साथ ही बोर्ड परीक्षा की अंक योजना भी जारी की गई है। इन ‘सैंपल पेपर’ की मदद से उम्मीदवार बोर्ड परीक्षा पैटर्न, प्रश्नों के प्रकार, विकल्प और अन्य विवरणों को जान सकते हैं। सीबीएसई दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी, मार्च और अप्रैल, 2023 के महीने में आयोजित की जाएंगी।

डीयू के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा 17 अक्तूबर से

राष्ट्रीय परीक्षा एजंसी (एनटीए) ने शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के स्नातकोत्तर और पीएचडी पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। दिल्ली विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (डीयूईटी) 17 से 21 अक्तूबर के बीच आयोजित होगी। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित (सीबीटी) होगी। परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह आठ बजे से दस बजे तक आयोजित होगी। इसी तरह दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर बार साढ़े बारह बजे से ढाई बजे तक और तीसरी पाली की परीक्षा शाम पांच बजे से सात बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए जल्द ही प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे।

आइआइटी जोधपुर ने चार साल के दो बीएस पाठ्यक्रम शुरू किए

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) जोधपुर ने आधुनिक प्रौद्योगिकियों की जरूरत और बढ़ती मांग पूरी करने के लिए चार वर्षीय बीएस पाठ्यक्रम शुरू किए। रसायन विज्ञान और भौतिकी में विशेषज्ञता के साथ ये पाठ्यक्रम इंजीनियरिंग से जुड़े हैं। इन पाठ्यक्रमों के तहत पहले वर्ष मौलिक विज्ञान और इंजीनियरिंग की पढ़ाई होगी।

दूसरे और तीसरे वर्ष विद्यार्थी अपने पाठ्यक्रम के तहत रसायन विज्ञान और भौतिकी की अत्याधुनिक अवधारणाओं पर व्यापक सैद्धांतिक और प्रायोगिक कोर्स करेंगे। अंतिम वर्ष में विद्यार्थियों को विज्ञान के अत्याधुनिक पहलुओं में विशेषज्ञता प्राप्त करने का अवसर दिया जाएगा। ये पाठ्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप हैं। संस्थान की मंशा पारंपरिक सीमाओं को पार करने और विज्ञान व प्रौद्योगिकी के परस्पर संबंध में उत्कृष्टता प्राप्त करने की है।

इनमें विभिन्न विशेषज्ञताओं को चुनने का लचीलापन है ताकि ये समाज और औद्योगिक जरूरतों को पूरा करने में सक्षम हों। पाठ्यक्रमों की मुख्य विशेषताओं में एक निरंतरता है जिसकी लगातार मांग बढ़ रही है। आइआइटी जोधपुर अपने विद्यार्थियों को चार वर्षीय बीएस पाठ्यक्रमों को पांच वर्षीय बीएस-एमटेक डुअल डिग्री में तब्दील करने का अवसर भी देगा। इसके अतिरिक्त ये पाठ्यक्रम उनके उद्यमी बनने का मार्ग प्रशस्त करेगा ताकि आगे चल कर वे विज्ञान पर आधारित इंजीनियरिंग के नवोन्मेष करें।