टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की मौत से उद्योगपति आनंद महिंद्रा खासे आहत हैं। उन्हें लगता है कि साइरस की जान बच सकती थी, अगर उन्होंने सीट बेल्ट लगाई होती। उन्होंने कार में सवारी करने वाले लोगों से एक अपील भी की है।

आनंद महिंद्रा का कहना है कि वो हमेशा सीट बेल्ट का उपयोग जरूर करेंगे, चाहे वो पिछली सीट पर ही क्यों न बैठे हो। उन्होंने अपनी पोस्ट में लोगों से अपील की कि वो सभी से ऐसा करने की गुजारिश करते हैं। आखिर हमें परिवार की देखभाल भी तो करनी है। महिंद्रा की अपील पर लोगों ने पॉजिटिव रिएक्शन दिए।

चमन वार्षणेय ने लिखा कि वो हमेशा से मानते हैं कि 90 से ऊपर की रफ्तार जानलेवा होती है। वो अपने बच्चों को भी हमेशा सुरक्षा के सभी मानकों के पालन को लेकर सलाह देते रहते हैं। एक यूजर ने लिखा कि वो अपनी कार में ऐसा सिस्टम लगाने जा रहा है जिससे मानकों का पालन न करने पर बीप की आवाज हो।

एक यूजर ने लिखा कि वो हमेशा स्पीड को लेकर सचेत रहेंगे। 100 के ऊपर की रफ्तार जानलेवा ही होती है। एक का कहना था कि चाहे वे 2-3 किमी का सफर करें लेकिन सीट बेल्ट जरूर पहनेंगे। एक ने कहा कि आनंद महिंद्रा ने जो बात कही वो हमारी बेहतरी के लिए है। सभी को उनकी बात फॉलो करनी चाहिए।

ध्यान रहे कि टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की बीते दिन एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी। हालांकि वो हादसे के वक्त कार की पिछली सीट पर बैठे थे। लेकिन कार की रफ्तार बहुत ज्यादा थी और उन्होंने सीट बेल्ट भी नहीं पहन रखी थी। माना जा रहा है कि एहतियात न बरतने से उनकी जान चली गई।

एक यूजर का कहना था कि हम सभी खतरे से बचाव का तरीका तभी अमल में लाते हैं जब कोई हादसा हो जाता है। लेकिन सभी की जिम्मेदारी है कि वो सुरक्षा के मानकों का पालन करें। आखिर ये सारी चीजें हमारी सेफ्टी के लिए ही होती हैं।