Pahalgam Attack Update: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी का माहौल है। इसका नुकसान भारत और पाकिस्तान दोनों तरफ के लोगों को उठाना पड़ा है। अभी तक काफी सारे पाकिस्तानी भारत छोड़कर जा चुके हैं। राजौरी के रहने वाले अंजुम तनवीर ने पाकिस्तानी लड़की से शादी की है। अब तनवीर अपनी पत्नी को लेकर काफी परेशान हैं। उन्होंने सरकार से अपनी पत्नी को वापस लाने की गुहार लगाई है।
समाचार न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में अंजुम तनवीर ने कहा, ‘मेरी शादी 2020 में हुई थी। मेरी पत्नी कानूनी तौर पर वीजा के साथ रहती थी। हम हर साल वीजा के लिए एप्लाई करते थे और वो आगे बढ़ जाता था। लेकिन इस बार सरकार ने पहलगाम हमले के बाद इस पर रोक लगा दी। मेरी पत्नी पाकिस्तान लौट गई हैं। पूरे जम्मू-कश्मीर को पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर दुख है। सबसे पहले तो हम भी सड़कों पर उतरे हैं और श्रीनगर के लोग भी सड़कों पर उतरे। हम तो साथ हैं और हमने पूरा सपोर्ट किया है। हमारा ये जो एरिया है, हम हमेशा आर्मी से कोरपोरेट करते हैं। हमारे घर और हमारे एरिया में सरकार ने ऐसी कोई भी एक्टिविटी ऐसी नोट नहीं की है जो हमारी किसी आतंकी के साथ में इंवोल्वमेंट हो। पूरी तरह से मामले की जांच की जाए। ‘
CRPF जवान की पाकिस्तानी पत्नी को नहीं भेजा गया वापस
आप हमें आर्मी में भर्ती कर दो – अंजुम तनवीर
अंजुम तनवीर ने कहा, ‘आपको अगर पाकिस्तान के साथ में जंग करनी है तो खुलकर करो। हम सब आपके साथ हैं। हमे कोई लेना-देना नहीं है। हमारा एक ही पर्सन है जो हमारा फैमिली मेंबर है। हमें पाकिस्तान से कुछ नहीं चाहिए। जिन-जिन लोगों की फैमिली वहां पर आप उन सबको इधर ले लीजिए। हम चलते हैं आपके साथ आप जंग करो। हमे कोई भी हमदर्दी नहीं है। हमे सिर्फ मतलब अपने तक हैं और अपने परिवार तक है। हम हिंदुस्तान में पैदा हुए हैं और हमने इसका नमक खाया है। ये कैसे हो सकता है कि हम उनकी तरफदारी करें। ऐसा हम इसलिए नहीं कह रहे कि हमारी फैमिली उस तरफ चली गई हैं। हम 24 घंटे ऑनलाइन हैं। हमारे रिकॉर्ड चेक कर लीजिए। सरकार को थोड़ा सोचना चाहिए। उसे अचानक से पाकिस्तान भेजा गया है। हम मुस्लमान हैं और हमें उठा दो, हम बॉर्डर लड़ेंगे। आप हमें भर्ती कर दो आर्मी में हम लड़ेंगे। हम पीछे नहीं हटेंगे।’
अंजुम तनवीर की मोदी सरकार से भावुक अपील
अंजुम तनवीर ने कहा, ‘सरकार की तरफ से जो किया गया है तो पूरी तरह से गलत है। जो अवैध तरीके से रह रहे थे वो बिल्कुल गलत है। लेकिन जो फैमिली वाले थे वो बिल्कुल गलत है। मैं मोदी सरकार से अपील करना चाहता हूं कि हमारे बच्चों का फ्यूचर खराब हो रहा है, उनके बारे में सोचिए। मेरी पत्नी प्रेग्नेंट भी है। वहां पर अगर उसे कुछ हो गया। मेरा बच्चा अगर वहां पर पैदा हो गया तो मैं नहीं चाहता कि वो वहां पर पैदा हो। प्लीज सर दो ढाई महीने मेरी मिसेज को रहे गए हैं किसी भी तरह उसे वापस लाया जाए।’ बर्खास्त जवान मुनीर अहमद बोले- कोर्ट जा सकता हूं