रातोंरात उलटफेर के बाद दूसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री (Maharashtra CM) बने देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadanvis) को लेकर उनकी पत्नी अमृता फडणवीस (Fadanvis wife) ने एक इंटरव्यू में कई खुलासे किए थे। शनिवार (23 नवंबर) को शपथ ग्रहण के ठीक बाद अमृता ने एक ट्वीट कर देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार (Ajit Pawar) को बधाई देते हुए लिखा, ‘आपने कर दिखाया।’ रिपोर्ट्स के मुताबिक फडणवीस राज्य में बीजेपी से इस पद पर पहुंचने वाले पहले व्यक्ति हैं, वहीं पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद फिर मुख्यमंत्री बनने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है।
बैंकर है सीएम की पत्नीः अमृता एक्सिस बैंक (Axis Bank) में जॉब करती हैं। इसके अलावा वे क्लासिकल सिंगर और सोशल एक्टिविस्ट भी हैं। इसके साथ-साथ इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी उनकी अपनी पहचान है। अमृता अपने काम को लेकर कई बार सुर्खियां बटोर चुकी हैं। पति देवेंद्र फडणवीस को लेकर उन्होंने कई रोचक खुलासे किए थे।
Hindi News Today, 24 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की अहम खबरों के लिए क्लिक करें
‘क्या रोमांटिक हैं देवेंद्र फडणवीस’: ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक बॉलीवुड स्टार रितेश देशमुख के साथ अमृता ने एक प्रोग्राम में शिरकत की थी। इसमें जब उनसे पूछा गया कि क्या देवेंद्र रोमांटिक हैं? तो उन्होंने कहा, ‘वो कभी मेरी हेयरस्टाइल, कपड़े, वजन आदि नोटिस नहीं करते। मुझे लगता है वो काफी रोमांटिक हैं। इसके साथ-साथ कि वह काफी भावुक भी हैं।’
‘पहले वो सॉरी बोलते हैं’: अमृता ने थ्री इडियट्स (3 idiots) को देवेंद्र फडणवीस की फेवरेट फिल्म बताया और एक वाकये का जिक्र करते हुए कहा, ‘यह फिल्म देखते हुए मैंने उन्हें रोते हुए देखा है।’ इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जब भी दोनों के बीच किसी बात पर बहस होती है तो देवेंद्र पहले माफी मांगते हैं।