Reasi Vidhan Sabha Election Result 2024: आज यानी 8 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आ रहे हैं। ऐसे में आज यह पता चल जाएगा कि राज्य में अनुच्छेद 370 हटने के बाद किसकी सरकार बनने वाली है। यहां हम आपको जम्मू-कश्मीर की रियासी सीट के नतीजों के बारे में बता रहे हैं।

किस पार्टी से कौन था उम्मीदवार?

बता दें कि रियासी सीट पर इस बार कड़ा मुकाबला देखने को मिला। इस बार कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन ने इस सीट से मुमताज खान को उतारा था, जबकी बीजेपी से कुलदीप राज दुबे मैदान में थे। इसके साथ ही भाजपा प्रत्याशी ने भारी मतों के साथ रियासी सीट पर जीत दर्ज कर दी है।

समयकांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन से मुमताज खान बीजेपी से कुलदीप राज दुबे
सुबह 10 बजे898 कुल मत2923 कुल मत, 2025 वोटों से आगे
सुबह 10 बजकर 30 मिनट तक2041 कुल मत5725 कुल मत, 3684 वोटों से आगे
सुबह 11 बजे3641 कुल मत7311 कुल मत, 3670 वोटों से आगे
12 बजे 5,210 कुल मत10,020 कुल मत, 4,810 वोटों से आगे
1 बजे9,970 कुल मत20,082 कुल मत, 10,112 वोटों से आगे
2 बजे14,667 कुल मत30,070 कुल मत, 15,403 वोटों से आगे
3 बजकर 30 मिनट20,526 कुल मत39,035 कुल मत, 18,509 वोटों से आगे

LIVE: J&K Election Result Constituency Wise

कैसे रहे थे साल 2014 के नतीजे?

जम्मू कश्मीर की रियासी सीट पर अगर पिछले चुनावी नतीजों की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी ने यहां पर जीत का परचम लहराया था। साल 2014 में जब जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव हुए थे, तब रियासी सीट पर भाजपा के अजय नंदा ने एक बड़ी जीत हासिल की थी। उस वक्त उनका मुकाबला एक निर्दलीय सरफ सिंह के साथ था जिन्हें उन्होंने 1887 वोटों से हरा दिया था।

वैसे उस चुनाव में कांग्रेस ने भी जुगल किशोर को उतार कर मुकाबले को दिलचस्प करने की कोशिश की थी, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद भी वे तीसरे पायदान पर रहे थे। चुनाव में उन्हें 18929 वोट हासिल हुए थे।

अगर थोड़ा और पीछे चला जाए तो रियासी सीट पर 2008 के विधानसभा चुनाव में नेशनल कांफ्रेंस ने बाजी मारी थी, तब अब्दुल गनी मलिक ने एक आसान जीत दर्ज की थी। उस चुनाव में कांग्रेस के मुमताज अहमद दूसरे पायदान पर रहे थे। रियासी सीट के जातीय समीकरण की बात करें तो यहां पर दलित समाज और ब्राह्मण निर्णायक भूमिका निभाते हैं।