इंडियन एयर फोर्स (IAF) के 93वें स्थापना दिवस के जश्न के मौके पर कुछ ऐसा हुआ जिसे लेकर सोशल मीडिया पर पाकिस्तान को खूब ट्रोल किया जा रहा है। ट्रोल किए जाने की वजह है एयर फोर्स के मेन्यू की तस्वीर।

मेन्यू की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। मेन्यू के मुताबिक, स्थापना दिवस के जश्न के मौके पर एयर फोर्स के अफसरों के लिए जिन व्यंजनों को परोसा गया, उनका नाम पाकिस्तान के शहरों के नाम पर रखा गया था।

जैसे- रावलपिंडी चिकन टिक्का मसाला, रफीकी रहरा मटन, भोलारी पनीर मेथी मलाई, सुक्कुर शाम सवेरा कोफ्ता, सरगोधा दाल मखनी, जैकोबाबाद मेवा पुलाव और बहावलपुर नान।

मिठाइयों का भी नाम पाकिस्तान के शहरों पर रखा गया। जैसे- बालाकोट तिरामिसु, मुजफ्फराबाद कुल्फी फालूदा और मुरीदके मीठा पान।

ऑपरेशन सिंदूर में बनाया था निशाना

एयर फोर्स ने हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के इनमें से कुछ शहरों में चल रहे आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। इसके अलावा साल 2019 में भी भारतीय वायुसेना ने ऑपरेशन बंदर के दौरान पाकिस्तान के कुछ शहरों पर हमले किए थे।

‘नमाजियों को बचाने…’, CDS चौहान से जानिए रात 1.30 बजे ही क्यों हुआ ऑपरेशन सिंदूर

…पूरा पाकिस्तान खा जाते हैं

स्थापना दिवस का यह मेन्यू सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने इसे लेकर मजेदार टिप्पणियां भी की। एक यूजर ने लिखा, “ये लोग तो रोज ही पूरा पाकिस्तान खा जाते हैं।” दूसरे यूजर ने लिखा, “क्या बात है, यह एक फोर्क ड्रॉप मोमेंट है।”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “इंडियन एयर फोर्स ने नेक्स्ट लेवल की ट्रोलिंग की। उम्मीद है कि यह सारा सामान नजदीक के किराने की दुकान से आया होगा।”

स्थापना दिवस के मौके पर एयरफोर्स प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर को भारत के लिए गर्व का पल बताया।

‘सिर्फ ड्रोन से नहीं जीती जा सकती लड़ाई’