ऐलोपैथी पर टिप्पणी के बाद योगगुरु रामदेव एक बार फिर चर्चा में बने हुए हैं। कोरोना काल में वह अकसर सुर्खियों में बने रहे। कभी कोरोनिल को लेकर तो कभी नाक को ऑक्सीजन सिलेंडर बताकर। अब रवीश कुमार ने उनके एक पुराने ट्वीट को निकालकर शेयर किया और तंज कस दिया। रवीश ने अपनी फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘यू कैन लिसन दिस सांग, चलो चलो कपोल गपोल करो। झूठ अंदर लो, झूठ बाहर छोड़ो।’

उनकी इस पोस्ट पर लोगों ने जमकर कमेंट किया। रवीश कुमार ने अपने इस पोस्ट में रामदेव को ‘डियर रामदेव दि बिलिनेयर’ कहके संबोधित किया। रवीश ने रामदेव का जो पुराना पोस्ट शेयर किया था उसमें उन्होंने लिखा था, ‘कालाधन वापस आये तो पेट्रोल 30 रुपये में मिलेगा।’ रवीश कुमार ने लिखा, ‘क्या आप इसे मोदी जी को टैग करके रीट्वीट कर सकते हैं?’

रवीश ने तंज कसते हुए कहा, ‘व्हेयर आर काला धनाज़?’ बता दें कि रवीश कुमार रामदेव के पुराने वीडियो भी अकसर शेयर किए जाते हैं जिसमें वह पूरा गणित बता रहे थे कि कालाधन अगर वापस आ जाएगा तो डीजल-पेट्रोल कितने रुपये में बिकने लगेगा। 2014 के आम चुनाव से पहले उन्होंने इस तरह की कई बातें कही थीं। उन्होंने कहा था कि यह सब मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर ही संभव है।

मनोहर चौधरी नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘बाबा रामदेव का वादा था 30 रुपये लीटर पेट्रोल। वो सरसों का तेल बेचते हैं। 30 रुपये में वही दिलवा दीजिए।’ राजेंद्र एमएन नाम के यूजर ने कहा, रामदेव ने 2014 में लोगों को भ्रमित किया था। इसलिए न्यायपालिका को इस पर केस चलाना चाहिए।

प्रभास कुमार नाम के यूजर ने लिखा,’ कालाधन वापस आया कहाँ जो, 15 लाख पहले वाला बाकी है प्रधानमंत्री के यहां, अभी तो पुनः भारतीयों का स्विस बैंक में जो काला धन बढ़ा उसका 15 लाख। कुल हो गए 30 लाख। अगर मिलेगा तो आधा सरकार को दान कर देंगे। क्योंकि सरकार चोर के साथ भिखारी भी है।’

सोशल मीडिया पर कई लोगों ने रवीश कुमार की भी आलोचना की। आनंद यादव ने लिखा, बाबाजी ने IMA का बक्कल उतार दिया, अब तक ये सरकारी संस्था लगती रही थी, अब जाकर पता हुआ अरे ये तो ठग NGO है।।