कोरोना वायरस का प्रकोप अब भी कम नहीं हुआ है। रोजाना यहां हजारों की संख्या में लोग पॉज़िटिव पाये जा रहे हैं। इसे लेकर एनडीटीवी के वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार ने एक फेसबुक पोस्ट शेयर किया है। रवीश ने फाहीम यूनास का ट्वीट शेयर करते हुए लोगों को कोरोना में सावधानी बरतने की सलाह दी है। उनके इस पोस्ट पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
रवीश ने अपने पोस्ट में लिखा “अमरीका में 55 लोग एक शादी में गए। एक व्यक्ति को कोविड था। शादी के बाद सब घर आए। एक से संक्रमण 177 लोगों को हो गया। 7 लोगों की कोविड से मौत हो गई। ये 7 वो लोग थे जो शादी में नहीं गए। जो गए उनके कारण मारे गए। इस हालत में जो धूमधाम से शादी करने की सनक नहीं छोड़ पा रहे हैं उन्हें आप छोड़ दें। ज़बरन ख़ुद को दिलासा देकर किसी शादी में जाने को बेहद ज़रूरी घोषित न करें। आगे आप समझदार हैं।”
रवीश के इस पोस्ट पर समभू यादव नाम के यूजर ने लिखा “हे पत्रकारिता के अभिनंदन लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ जी “” बिमारी और बिमार पहले भी थे और आगे भी रहेंगे लेकिन अस्पतालों में वयवस्था देना सरकारो का काम जिसमें आज सारे देश में सभी राज्य सरकारों मै सबसे काबिल सबसे अव्वल है “” अरविंद केजरीवाल और बाकी सब चंगा सी के नशे में बेफिक्र, इसलिए हे मेरे देश के लोगों, सभी पहने मास्क, जरूर बहुत जरूरी है, कोविड एक लम्बी कड़ी लड़ाई है। सावधानी ही सुरक्षा है।”
एक ने लिखा “अरे शादी जीवन में एक बार होती है साहब… चार पांच सौ न पहुंचे पचास साठ पी के न लुढकें तीन चार नागिन डांस में कोट न फाड़ें तो घंटा शादी…. मरने का क्या है मरेंगे खट् से दूसरा जन्म… लोड ही नहीं, अबे डीजे मय से मीना से न साकी से लगा बे।”
एक अन्य यूजर ने लिखा “कोरोना की रोकथाम अब सरकार के बस की बात नहीं है, हर नागरिक को खुद सतर्क रहना होगा, क्योकि जब इससे बेहतर तरीके से रोका जा सकता था, तब थाली बजा कर और दिये जला कर नजरंदाज कर दिया गया, कोरोना योद्धाओ को छोड़ कर बाकी सरकारे और उसके अधिकारी, कर्मचारियो ने छुट्टी मनाई।”
बता दें देश में एक दिन में कोविड-19 के 45,576 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 89.58 लाख हो गए हैं। वहीं 83.83 लाख से अधिक लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 93.58 प्रतिशत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों में यह जानकारी दी गयी है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार देश में एक दिन में कोविड-19 के 45,576 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 89,58,483 हो गए। वहीं 585 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,31,578 हो गई। इसके अनुसार देश में लगातार नौवें दिन उपचाराधीन लोगों की संख्या पांच लाख से कम है।