आर्टिकिल 370 हटाए जाने के बाद बीते एक महीने से नजरबंद मुख्यधारा के नेताओं को चूहों ने परेशान किया हुआ है। चूहों ने मुप्ती और अब्दुल्ला की पार्टी के कई नेताओं को काट लिया है। पुलिस ने नेताओं को कश्मीर में डल झील के किनारे स्थित लेव व्यू होटल में नजरबंद किया हुआ है। बता दें कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए राज्य के सभी नेताओं को नजरबंद किया गया है।
द टेलीग्राफ की एक खबर के मुताबिक, नेताओं और आधाकारिक सूत्रों ने कहा है कि शनिवार को पीपल डेमोक्रेटिक पार्टी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेताओं को चूहों ने रात में सोत वक्त उनके कमरे में काट लिया। एक अधिकारी के मुताबिक चूहों ने नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता मुख्तार बंद और और पीडीपी नेता निजामुद्दीन भट को सोते वक्त काटा।
बंद पुलावामा से तीन बार के विधायक और पूर्व मंत्री खलील बंद के बेटे हैं। दोनों ने ही जुलाई महीने में पीडीपी से इस्तीफा दे दिया था। खलील बंद पर 2016 में उप्रदवियों की भीड़ ने हमला कर दिया था जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती करवाया गया था। वहीं भट बांदीपुरा के पूर्व विधायक हैं। बहरहाल चूहों से परेशान नेताओं ने ‘मौखिक’ रूप से प्रशासन से इसकी शिकायत की है। वहीं नेताओं के परिवार ने चूहों की मौजूदगी पर सवाल खड़े किए हैं। एक रिश्तेदार ने कहा कि ‘नेताओं को डराया और प्रताड़ित किया जा रहा है। यह कैसे संभव है कि एक तीन सितारा होटल में चूहे हों।’
वहीं एक अन्य रिश्तेदार ने कहा कि नेताओं को अकेलापन और घबराहट तो महसूस हो रहा थी लेकिन अब चूहों का डर भी सताने लगा है। मालूम हो कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती भी एक अलग होटल में नजरबंदी में हैं। वहीं तीन हफ्ते बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती को करीब एक महीने बाद उनके परिवार से मिलने की इजाजत दी गई है। हालांकि इन सभी नेताओं की नजरबंदी कब खत्म की जाएगी सरकार की तरफ से अब तक तस्वीर साफ नहीं की गई है।