दिल्ली की एक महिला ने आरोप लगाया कि नोएडा के एक लोकप्रिय मॉल के वॉशरूम में एक सेल्समैन ने उससे बलात्कार किया।
शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने दिल्ली के जैतपुर से आरोपी योगेश को गिरफ्तार कर लिया जो मॉल में एक शोरूम में सेल्समैन के रूप में काम करता है।
पुलिस ने कहा कि दिल्ली निवासी यह महिला पहले आरोपी के साथ ‘लिव इन रिलेशन’ में रहती थी।
पुलिस अधीक्षक (शहर) वाई सिंह ने कहा, ‘‘दिल्ली पुलिस के एक थाने में जीरो प्राथमिकी दर्ज की गई जिसे नोएडा पुलिस को भेजा गया, जांच शुरू हो चुकी है। आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है।’’