Ranya Rao Slapped: गोल्ड स्मगलिंग केस में एक्ट्रेस रान्या राव बुरी तरह फंस चुकी हैं। अब उन्होंने जांच कर रही डीआरआई पर ही गंभीर आरोप लगा दिए हैं। उन्होंने दावा किया है कि पूछताछ के दौरान कई दफा उन्हें थप्पड़ मारे गए, भद्दी गालियां दी गईं और भूखा भी रखा गया। इससे पहले भी कोर्ट के सामने रोते हुए रान्या ने कहा था कि उन्हें जबरदस्त मानसिक उतपीड़न का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन तब उन्होंने मारपीट की बात नहीं कही थी।

यह अलग बात है कि डीआरआई अधिकारियों ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। उनके मुताबिक लगातार सवालों के बाद भी रान्या जांच में सहयोग नहीं कर रही है। इस समय रान्या का डीआरआई के अतिरिक्त महानिदेशक को लिखा पत्र चर्चा में आ चुका है। उस पत्र में उन्होंने कहा है कि जब से मुझे हिरासत में लिया गया है, मुझे शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया, मैं जिन अधिकारियों की पहचान कर सकती हूं, उन्होंने मुझे अब तक कई बार थप्पड़ मारे हैं, लगातार मारपीट की है।

रान्या के मुताबिक उनसे पूछताछ के दौरान खाली कागज साइन करने के लिए कहा जा रहा था, मना करने पर मारपीट हो रही थी। इससे पहले रान्या राव ने कोर्ट में अपने वकीलों से कहा कि मैं अब बस सोचती रहती हूं कि इस सब में कैसे फंस गई। मैं रोज बस उस एयरपोर्ट वाले दिन को याद करती रहती हूं। मुझे रात में अब नींद नहीं आती है, मुझे मेंटल ट्रॉमा हो चुका है।

अब जानकारी के लिए बता दें कि 3 मार्च को रान्या को गिरफ्तार किया गया था। बेंगलुरु एयरपोर्ट पर उसे Directorate of Revenue Intelligence (DRI) की टीम ने पकड़ा था। उसने काफी चालाकी से बचने की कोशिश की थी, लेकिन अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया।

बड़ी बात यह है कि सुनवाई के दौरान कोर्ट ने भी माना है कि यह एक बड़ा सिंडिकेट हो सकता है। डीआरआई की जांच के बाद कोर्ट ने कहा है कि रान्या ने क्रेप बैंडेज बांधकर गोल्ड स्मगल करने की कोशिश की है। जांच एजेंसी ने भी जो दस्तावेज कोर्ट में दिए हैं, उनमें बताया गया है कि 12.56 करोड़ के सोने की तस्करी की जा रही थी, 4.83 करोड़ की क्सटम ड्यूटी बचाने की कोशिश थी।