Ranveer Allahbadia Controversy: पॉपुलर इनफ्लुएंसर, समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में रणवीर इलाहाबादिया के विवादित और अश्लील बयान को लेकर अब राष्ट्रीय महिला आयोग भी हरकत में आया है। नेशनल कमीशन फॉर वुमन (NCW) ने इस असंवेदनशील जोक के लिए समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया समेत अन्य यूट्यूबर्स को समन किया है।

दरअसल, रणवीर इलाहबादिया और समय रैना को NCW ने भेजे नोटिंस में समन तो किया है साथ ही यह भी कहा कि जिस सोसाइटी में एक-दूसरे के प्रति बराबरी और सम्मान का भाव रखा जाता है। वहां ऐसे भद्दे रिमार्क्स जनता के आक्रोश को बढ़ाते हैं। इसके अलावा मानवता की गरिमा और सम्मान को ठेस पहुंचाते हैं।

आज की बड़ी खबरें

NCW ने भेजा समन

NCW ने अपने बयान में कहा कि विवादित बयान के चलते अब NCW की चेयरपर्सन श्रीमती विजया राहतकर ने एक्शन लेने का फैसला लिया है। उन्होंने समय और रणवीर समेत अन्य यूट्यूबर्स को भी समन किया है. इस मामले में 17 फरवरी 2025 को दोपहर 12 बजे दिल्ली में सुनवाई होगी।

बिना किसी बहाने के मांगी रणवीर ने माफी मांगी

बता दें कि रणवीर इलाहाबादिया ने जोक पर हो रहे विरोध के बाद सोशल मीडिया के जरिए माफी मांगी है. उन्होंने सीधे तौर पर बिना कोई एक्सक्यूज दिए हुए माफी मांग ली है लेकिन उनका बयान इतना ज्यादा विवादित रहा है कि अब इस मुद्दे पर देश में बहस छेड़ दी। इसके अलावा इस तरह की कॉमेडी पर भी सवाल उठा दिए गए हैं।

समय रैना की नेट वर्थ जान उड़ जाएंगे होश, India’s Got Latent से हो रही तगड़ी कमाई, जानें धन-दौलत

Youtube ने डाउन किया वीडियो

बता दें कि NHRC ने यूट्यूब को नोटिस भेजा और वीडियो हटाने की बात कही। इसको लेकर यूट्यूब ने 24 घंटे के अंदर ही वीडियो को डाउन कर दिया। इतना ही नहीं, उन्हें सोशल मीडिया पर चौतरफा चुनौतियों और सवालों का सामना करना पड़ रहा है।

संसदीय समिति में जाएगा मामला

इस मामले को बीजेडी सांसद सस्मित पात्रा और शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी सहित समिति के सदस्यों ने घटना पर बढ़ती चिंता को दर्शाते हुए आगामी बैठक में इस मुद्दे को उठाने की मंशा व्यक्त की। इस पर बीजेडी सांसद सस्मित पात्रा ने कहा कि बयान यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। संचार और आईटी पर संसदीय स्थायी समिति के सदस्य के रूप में मैं इस मामले को समिति में उठाने जा रहा हूं।

‘इन्हें कोई थप्पड़ क्यों नहीं मारता’, रणवीर इलाहाबादिया के बयान पर भड़के मुकेश खन्ना, बोले- मुंह काला करके गधे पर…

सांसद ने कहा कि हम जल्द ही एक बैठक करने जा रहे हैं। मैं चाहता हूं कि इस तरह की अपमानजनक टिप्पणियों के लिए सख्त दिशा-निर्देश और सख्त कानून हों। अक्सर लोग बयानों का इस्तेमाल बहुत ही लापरवाही से करते हैं। यह इसलिए गंभीर है, क्योंकि कई युवा संवेदनशील दिमाग ऐसे यूट्यूबर्स को फॉलो करते हैं।

साइबर पुलिस ने भी दर्ज कर लिया केस

महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया, कॉमेडियन समय रैना और अन्य कलाकारों के खिलाफ कथित तौर पर अश्लील कंटेंट बनाने और रैना के इंडियाज गॉट लैटेंट शो पर इसे प्रसारित करने के लिए मामला दर्ज किया है। इससे पहले असम पुलिस ने सोमवार को एक एफआईआर दर्ज की थी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस से इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने अन्य धाराओं के अलावा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 (इलेक्ट्रॉनिक रूप में अश्लील सामग्री का प्रसारण) भी लगाई है।

रणवीर इलाहाबादिया की बढ़ेंगी मुश्किलें, पहले मुंबई और असम पुलिस ने विवादित बयान पर दर्ज की FIR, अब संसद तक पहुंचा मुद्दा

मुंबई की साइबर पुलिस ने शो के दौरान कथित तौर पर अश्लील और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में 30 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। महाराष्ट्र राज्य साइबर पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि सोमवार शाम को, हमने कलाकारों, मेजबानों, जजों और इंडियाज गॉट लेटेंट के सभी छह एपिसोड के प्रतिभागियों सहित 30 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और हम सभी को समन जारी कर पुलिस जांच में शामिल होने के लिए कहेंगे।

गौरतलब है कि ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने शो पर “तत्काल प्रतिबंध” लगाने और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। रणवीर अलाहाबादिया से संबंधित अन्य सभी खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।