Ranveer Allahbadia Controversy: यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो पर अश्लील टिप्पणी को लेकर उठे विवाद के बीच, अब रणवीर इलाहाबादिया ने मांफी तो मांग ली है, लेकिन फिर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने YouTube को नोटिस भेजा है और कहा है कि प्लेटफॉर्म से इस वीडियो को हटाया जाए।

मानवाधिकार संस्था ने अपने पत्र में कहा कि उसे योगेंद्र सिंह ठाकुर से शिकायत मिली है, जिन्होंने आरोप लगाया है कि कॉमेडियन समय रैना द्वारा होस्ट किए गए यूट्यूब शो में भारतीय समाज के बारे में अत्यधिक आपत्तिजनक, अनुचित और अश्लील टिप्पणियां थीं।

आज की बड़ी खबरें

NHRC ने वीडियों को बताया विवादित

मानवाधिकार संस्था ने अपने पत्र में कहा कि आयोग को कुछ लिंक मिले हैं, जो संकेत देते हैं कि शो के एक निश्चित एपिसोड में यूट्यूबर्स महिलाओं और बच्चों के संबंध में अश्लील और स्पष्ट बयान दे रहे हैं। यूट्यूब, इंस्टाग्राम और फेसबुक सहित व्यापक रूप से सुलभ प्लेटफार्मों पर ऐसा कंटेंट महिलाओं सहित बच्चों की सुरक्षा, सम्मान और मानसिक भलाई के लिए गंभीर खतरा पैदा करती है।

गौरतलब है कि रणवीर की यह टिप्पणी इंडियाज गॉट लैटेंट के हालिया एपिसोड के दौरान की गई थी, जहां उन्होंने आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्व मुखीजा के साथ जज के रूप में काम किया था। उन्होंने एक प्रतियोगी से ऐसा सवाल पूछा जिसे कई सोशल मीडिया यूजर्स ने आपत्तिजनक पाया।

कौन हैं रणवीर इलाहाबादिया, 24 घंटे की कमाई जान पकड़ लेंगे सिर 

मुंबई पुलिस कमिश्नर को भी दी गई शिकायत

बता दें कि यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की टिप्पणी पर हुए विवाद पर वकील आशीष राय ने कहा कि ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो के कुछ वायरल वीडियो को लेकर मुंबई पुलिस कमिश्नर से शिकायत दर्ज कराई गई है। अश्लील भाषा वाले बहुत सारे वीडियो हैं, जो किसी भी आम इंसान को असहज कर सकते हैं।

रणवीर इलाहाबादिया या समय रैना दोनों में से कौन है ज्यादा अमीर?

वकील ने कहा कि दो दिन पहले ऐसे वीडियो सामने आए जो अश्लील और फूहड़ हैं। वे जो वीडियो बना रहे हैं वो लोकप्रिय हैं। इसके पीछे की मंशा यही लगती है कि वे ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं। हमने NCW के अध्यक्ष और महाराष्ट्र के महिला आयोग को भी लिखित शिकायत दी है।

प्रियंका चतुर्वेदी बोली- संसद की समिति में उठाऊंगी ये मुद्दा

यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की एक शो में की गई टिप्पणी पर उठे विवाद पर शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि मुझे लगता है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के साथ-साथ संविधान हम पर कुछ ज़िम्मेदारियां भी डालता है। मुझे लगता है कि कुछ सीमाएं होनी चाहिए। मैं इस मुद्दे को IT स्थायी समिति में उठाऊंगी। रणवीर इलाहाबादिया की अन्य खबरें पढ़ने के लिए जनसत्ता डॉट कॉम के इस लिंक पर क्लिक करें।