कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है। सुरजेवाला ने सेना के अधिकारियों के साथ धोखा और उनके हितों पर कुठाराघात करने के आरोप लगाए हैं। मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि जो पीएम हजारों करोड़ खर्च कर जहाज ले और इश्तिहार दे सकते हैं, वह सेना की पेंशन क्यों काट रहे हैं।
कांग्रेस नेता ने कहा “जो पीएम 8 हज़ार करोड़ रु. का जहाज खरीद सकता है, साढ़े सात हज़ार करोड़ रुपये का इश्तिहार दे सकता है वो सेना की पेंशन क्यों काट रहा है। उन्हें सेना को 50% पेंशन देने में तकलीफ क्या है? सच्चाई तो ये है कि मोदी सरकार लगातार 6 साल से सेना विरोधी कार्य कर रही है।” सुरजेवाला ने कहा “अपनी जान की बाज़ी लगाकर देश की सेवा करने वाले अधिकारियों की आधी पेंशन काटने की ऐसी निर्मम व निर्दयी प्रस्तावना केवल सेना विरोधी मोदी सरकार ही कर सकती है।”
सुरजेवाला ने कहा, ‘एक तरफ तो स्वांग रच प्रधानमंत्री मोदी जी सेना के लिए दिया जलाने की बात करते हैं और दूसरी तरफ साहसी और बहादुर सैन्य अफसरों की पेंशन काट अंधेरा फैलाने का दुस्साहस कर रहे हैं। यही भाजपा का झूठा राष्ट्रवाद है। सुरजेवाला ने कहा कि शहीद सैनिकों की वीरता व राष्ट्रवाद के नाम पर वोट बटोरने वाली मोदी सरकार देश के इतिहास की पहली सरकार बनने जा रही है, जो सीमा पर रोजाना अपनी जान की बाजी लगाने वाले सैन्य अफसरो की पेंशन काटने व ‘सक्रिय सेवा’ Active Service के बाद उनके दूसरे करियर विकल्प पर डाका डालने की तैयारी में है।
सुरजेवाला ने हरियाणा की कहा खट्टर सरकार पर भी निशाना साधा। सोनीपत में अवैध शराब पीने से हुई मौतों पर सुरजेवाला ने कहा “हरियाणा में अवैध शराब का धंधा खट्टर सरकार की नाक के नीचे चल रहा है। इस विभाग के मंत्री खट्टर साहब,दुष्यंत चौटाला क्या सबको ज़हरीली शराब की भट्टी में झोंकना चाहते हैं, ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है।