बॉलीवुड एक्‍टर रणदीप हुड्डा ने गुड़गांव का नाम बदलकर गुरुग्राम करने की तीखी आलोचना की है। उन्‍होंने इस फैसले को हरियाणा की संस्‍क‍ृति और इतिहास पर हमला बताया है। हुड्डा ने सोशल साइट टि्वटर के जरिए हरियाणा सरकार के फैसले पर हमला बोला है। उन्‍होंने ट्वीट कर कहा,’गुड़गाँव को गुरूग्राम करना हरियाणा की संस्कृति, बोली,इतिहास पर वार है। ग्राम हमारा शब्द ही नहीं है। ये क्यों किया गया है?’

इस ट्वीट के बाद रणदीप को सोशल मीडिया पर लोगों का विरोध भी झेलना पड़ा। कुछ लोगों ने हरियाणा में जाट आंदोलन का जिक्र करते हुए रणदीप को घेरा। वहीं कइयों ने कहा कि ग्राम और गांव में कोई अंतर नहीं है। एक अन्‍य ट्वीट में कहा गया कि हरियाणा के लोगों की मांग पर ही गुड़गांव का नाम गुरुग्राम रखा गया है।

पहले ट्वीट के तीन घंटे बाद रणदीप हुड्डा ने एक और ट्वीट किया। इसमें वे रक्षात्‍मक नजर आए और पहले ट्वीट पर सफाई देते नजर आए। हुड्डा ने इसमें लिखा,’मेरा मतलब है कि हरियाणा की खड़ी बोली में गॉव या गाम कहा जाता है। गुड़गांव को गुरुगांव भी कर सकते थे।’

बता दें कि गुड़गांव का नाम बदलने को लेकर सोशल मीडिया पर काफी खिल्‍ली भी उड़ाई गई।