बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने गुड़गांव का नाम बदलकर गुरुग्राम करने की तीखी आलोचना की है। उन्होंने इस फैसले को हरियाणा की संस्कृति और इतिहास पर हमला बताया है। हुड्डा ने सोशल साइट टि्वटर के जरिए हरियाणा सरकार के फैसले पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा,’गुड़गाँव को गुरूग्राम करना हरियाणा की संस्कृति, बोली,इतिहास पर वार है। ग्राम हमारा शब्द ही नहीं है। ये क्यों किया गया है?’
गुड़गाँव को गुरूगृाम करना हरियाणा की संस्कृति, बोली,इतिहास पर वार है। ग्राम हमारा शब्द ही नहीं है। ये क्यों किया गया है? #GurgaonNameChange
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) April 13, 2016
इस ट्वीट के बाद रणदीप को सोशल मीडिया पर लोगों का विरोध भी झेलना पड़ा। कुछ लोगों ने हरियाणा में जाट आंदोलन का जिक्र करते हुए रणदीप को घेरा। वहीं कइयों ने कहा कि ग्राम और गांव में कोई अंतर नहीं है। एक अन्य ट्वीट में कहा गया कि हरियाणा के लोगों की मांग पर ही गुड़गांव का नाम गुरुग्राम रखा गया है।
@RandeepHooda थोड़ा पेपर भी पढ़ लिया करो
हरियाणा के लोगो के कहने पर ही बदला गया है नाम सर जी— Mister Viru (@virumister) April 13, 2016
@RandeepHooda @Mehla77 ग्रामवासी, ग्रामीण, ग्राम-पंचायत कितनी जगह तो हम ग्राम शब्द बोलते है गर ये हमारा नहीं तो कहाँ से लिया गया है बंधुओ.?
— Rohtash Churnia (@rohtash_12) April 13, 2016
@RandeepHooda रे बालक कदे हिन्दी ना पढ़ी के स्कूल में? रे तने इतणा भी बेरा कोनी क गाँव हर ग्राम होवे तो एक ही हैं
— Anamika Shekhawat (@anamikachirana) April 13, 2016
@RandeepHooda भाई राज ठाकरे के सामने बंबई बोल के दिखाना, जहाँ का पानी पीते हो आप।
— Intolerant Pirate (@ReloadPolitics) April 13, 2016
@RandeepHooda @Aakhetak संस्कृति तो हमारी 36 बिरादरी का भाई चारा जलाने भी नही थी!
वैसे गुरुग्राम तब का नाम है जब सिर्फ़ संस्कृत बोली जाती थी— CHANDERGUPT MAHAN (@heeraverma75) April 13, 2016
पहले ट्वीट के तीन घंटे बाद रणदीप हुड्डा ने एक और ट्वीट किया। इसमें वे रक्षात्मक नजर आए और पहले ट्वीट पर सफाई देते नजर आए। हुड्डा ने इसमें लिखा,’मेरा मतलब है कि हरियाणा की खड़ी बोली में गॉव या गाम कहा जाता है। गुड़गांव को गुरुगांव भी कर सकते थे।’
मेरा मतलब है कि हरियाणा की खड़ी बोली में गॉव या गाम कहा जाता है। gurgaon Ko gurugaon भी कर सकते थे। #GurgaonNameChange
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) April 13, 2016
बता दें कि गुड़गांव का नाम बदलने को लेकर सोशल मीडिया पर काफी खिल्ली भी उड़ाई गई।