लोकसभा सांसद दानिश अली के लिए संसद में दिए गए बयान के बाद विवादों में आए दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधुड़ी ने कहा है कि उनके गुस्से की वजह उन्हें पहुंची तकलीफ थी।
इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के अनुसार, रमेश बिधुड़ी ने कहा, “मैं बदनाम हूं… लोग अच्छी-अच्छी बातें करते हैं… लेकिन सच नहीं बोलते। (मदन लाल) खुराना जी कहते थे कि ‘सच्चाई बोलो लेकिन सही समय पर’।
रमेश बिधुड़ी ने आगे कहा, “सभी जानते हैं ‘राम नाम सत्य है’ लेकिन अगर आप ऐसा किसी की शादी में कहेंगे तो आप पिट जाएंगे। कई बार मैं ऐसा ही कर बैठता हूं… जब मुझे किसी बात से तकलीफ होती है।”
अपने टिप्पणियों के लिए खेद जता चुके हैं रमेश बिधुड़ी
पिछले महीने 7 दिसंबर को रमेश बिधुड़ी ने लोकसभा की प्रिविलेज कमेटी की एक मीटिंग में अपने बयान के लिए खेद जताया था। तब सूत्रों द्वारा PTI को दी गई जानकारी के अनुसार, बिधूड़ी ने प्रिविलेज कमेटी के सामने दिए गए अपने बयान में कहा कि सीनियर BJP नेता और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने 21 सितंबर को सदन में उनकी टिप्पणियों के लिए खेद व्यक्त किया था जब वह चंद्रयान -3 मिशन की सफलता पर चर्चा के दौरान भाषण दे रहे थे।
बिधूड़ी ने दानिश अली पर उनके भाषण के दौरान पीएम मोदी के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था। इन आरोपों को दानिश अली ने नाकार दिया था। बिधुड़ी के बयान के बाद राजनाथ सिंह ने लोकसभा में उनके बयान के लिए खेद जताते हुए कहा था, “अगर विपक्ष सदस्य की टिप्पणी से आहत हुआ है तो मैं खेद व्यक्त करता हूं।” BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी इस मसले पर रमेश बिधुड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी किया। यह पहली बार नहीं था जब रमेश बिधुड़ी अपने बयान की वजह से विवादों में आए थे। वह पहले भी कई बार विवादित बयानों की वजह से चर्चाओं में रहे हैं।