जाने-माने योगगुरु बाबा रामदेव व्यापार को लेकर भी चर्चाओं में रहते हैं। पतंजलि के उत्पादों के प्रचार के लिए वो स्वयं लगातार प्रयास करते रहते हैं। एक बार इंडिया टीवी के कार्यक्रम ‘आपकी अदालत’ में जब उनसे पूछा गया कि क्या आप अब कपड़े भी बनाएंगे तो उन्होंने कहा था कि जींस भी बनाएंगे और लंगोटी भी बनाएंगे।

बाबा रामदेव आपकी अदालत में 2017 में कह रहे थे कि वो दिन दूर नहीं जब पतंजलि एक लाख नहीं दो लाख करोड़ रुपये का ब्रांड बन जाए तो किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिए। रजत शर्मा ने रामदेव से कहा कि मैंने सुना है कि अब आप कपड़े भी बनाएंगे, जूते भी बनाएंगे? जवाब देते हुए रामदेव ने कहा कि जींस भी बनाएंगे, लंगोटी भी बनाएंगे, कोट भी बनाएंगे, धोती भी बनाएंगे, सलवार कमीज भी बनाएंगे।

उन्होंने कहा कि क्या दिक्कत है? अंडरगारमेंट्स भी बनाएंगे। क्यों नहीं बनाएंगे? जिसे देखो वो विदेशी कंपनियों के समान का उपयोग कर रहा है। लोग विदेशी कंपनियों के गुलाम बन गए हैं।अरे अपने कपड़े पहनो, महात्म गांधी ने कहा था वस्त्र से भी चरित्र से भी तुम स्वदेशी दिखने चाहिए। लेकिन लोग आज विदेशी कपनियों के जूते पहनता है। बाबा रामदेव ने कहा कि मैं अब भी जमीन पर ही सोता हूं। मैंने बाबाओं की तरह गुफा नहीं बना रखी है। उसमें कोई सुरंग नहीं है। मैं कभी भी एसी का भी उपयोग नहीं करता हूं।

मुझे स्टुडियो में भी एसी से दिक्कत होती है मुझे अच्छा नहीं लगता है। मैं ठेठ देसी बाबा हूं। बाबा रामदेव ने कहा था कि मैं एक रुपये का भी संसाधन अपने ऊपर खर्च नहीं करता हूं। लेकिन मैं भारत माता को समृद्ध बनाना चाहता हूं।

बाबा रामदेव ने दावा किया था कि मुसलमानों के मजहब में भी लिखा हुआ है कि गोमूत्र एक औषधी है। कुरान में भी लिखा हुआ है। साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ लोग निशाना बनाते हैं कि पतंजलि हिंदुओं की कंपनी है। मैंने कभी हमदर्द को निशाना बनाया ?