नेस्ले इंडिया के नूडल्स के मुकाबले में उतारा गया पतंजलि नूडल्स विवादों मे घिर गया है। जानकारी के मुताबिक के हरियाणा के एक निवासी ने पतंजलि नूडल्स में कीड़े होने का आरोप लगाया है। जींद जिले के नरवाना निवासी विनोद ने स्थानीय स्वदेशी केंद्र से मैगी खरीदी थी। घर जाकर पैकेट खोलने पर उन्हें उसमें कीड़े मिले।

विनोद के अनुसार उसने तुरंत स्वदेशी केंद्र में जाकर इसकी शिकायत की। लेकिन स्वदेशी केंद्र ने यह मानने से ही इनकार कर दिया कि यह नूडल्स उनके यहां से खरीदा गया है। गौरतलब है कि हाल ही में बाबा रामदेव ने बाजार में पतंजलि आटा नूडल्स पेस किया था। इससे पहले भी यह नूडल्स उस वक्त विवादों में आ गया था जब एफएसएसएआइ से अनुमति के बिना ही बाजार में इसकी बिक्री शुरू हो गई थी।