केंद्र की मोदी सरकार ने बाबा रामदेव और उनके सहयोगी बालकृष्ण के लिए नई जिम्मेदारी दी है। इन दोनों को ‘नेशनल मेडिकल टूरिज्म एंड वेलनेस’ बोर्ड में जगह दी गई है। रामदेव और बालकृष्ण के अलावा इस बोर्ड में 20 और सदस्य हैं। भारत में इलाज के लिए आने वाले विदेशी नागरिकों की संख्या में इजाफा करने के लिए नई नीति तैयार की जा रही है, इस कार्य में बोर्ड के सदस्यों से मदद मांगी गई है।
पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने ‘द टेलीग्राफ’ से बात करते हुए कहा, ‘ यह सेक्टर अब तक खुद-ब-खुद आगे बढ़ता आया है, लेकिन अभी ये असंगठित है। हम चाहते हैं कि बोर्ड इस क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों को मदद दें, जिससे कि वे और बेहतर सर्विस उपलब्ध करा सकें।’ 2014 लोकसभा चुनावों में नरेंद्र मोदी का खुलकर समर्थन करने वाले रामदेव को बोर्ड सदस्य के रूप में कई सुविधाएं और भत्ते भी प्राप्त होंगे। आपको बता दें कि कुछ समय पहले हरियाणा सरकार ने रामदेव को योग और आयुर्वेद के लिए राज्य ब्रांड एम्बेसडर बनाने के साथ ही उन्हें कैबिनेट मिनिस्टर का रैंक दिया था। इसके तहत उन्हें बंगला, कार, स्टाफ और जेड कैटेगरी की सुरक्षा भी दी गई।
Read Also: