अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हो चुका है। पीएम नरेंद्र मोदी के वहां से जाने के बाद तमाम सेलेब्स को भी रामलला के दर्शन करने थे। ऐसे में सभी दर्शन के लिए मंदिर परिसर में भी गए, लेकिन वहां जरूरत से कहीं ज्यादा भीड़ देखने को मिल गई और उसी वजह से कुछ ही देर में भगदड़ जैसी स्थिति बनी। इसके ऊपर बाद में जब इन सेलेब्स को मंदिर से बाहर निकलना था, तभी भी पुलिस व्यवस्था कुछ कमजोर दिखाई दी।

इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और उनकी पत्नी आलिया भट्ट भी भीड़ में काफी देर के लिए फंस गई थीं। असल में कई सेलेब्स की तरफ वे दोनों भी रामलला के दर्शन के लिए परिसर में गए थे, लेकिन वहां इतनी ज्यादा भीड़ रही कि उन्हें काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। इसके ऊपर बाद में जब कई सेलेब्स मंदिर से बाहर निकले, तब उन्हें पब्लिक ने घेर लिया। उस समय पुलिस को उन सेलेब्स को अपनी-अपनी गाड़ी तक पहुंचाने में काफी पसीना बहाना पड़ा।

इतने बड़े कार्यक्रम में इस तरह की भगदड़ की स्थिति देख कई लोगों ने सवाल उठाए हैं। सुरक्षा के लिहाज से भी इसे एक चूक के रूप में देखा जा रहा है। जिन सेलेब्स को घेरा गया, उस लिस्ट में कैलाश खेर, सोनू निगम, साउथ स्टार धनुष शामिल हैं। कहने को इन सभी को VVIP दर्शन मिलने थे, लेकिन भीड़ इतनी ज्यादा हो गई कि इन्हें भी घंटों इंतजार और संघर्ष के बाद ही दर्शन नसीब हो पाए।

वैसे राम मंदिर के इस कार्यक्रम को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी में खासा उत्साह दिखा। उनकी तरफ से रीति-रिवाज के तहत पूरी पूजा की गई, उसके बाद उन्होंने वहां आए मेहमानों और देश को संबोधित भी किया। अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने सबसे पहले भगवान राम से ही माफी मांगने का काम किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि तपस्या में कुछ कमी रह गई होगी, तभी इस पल को आने में इतने दशक लग गए। इसके बाद पीएम ने कहा कि आज मैं पूरे पवित्र मन से महसूस कर रहा हूं कि कालचक्र बदल रहा है। यह सुखद संयोग है कि हमारी पीढ़ी को एक कालजयी पथ के शिल्पकार के रूप में चुना गया है। हजारों वर्ष बाद की पीढ़ी राष्ट्र निर्माण के हमारे आज के कार्यों को याद करेगी इसलिए मैं कहता हूं यही समय है, सही समय है