Ram Mandir News: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र से जुड़े लोग राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से जुड़ा आमंत्रण पत्र लेकर घर-घर जा रहे हैं। इस आमंत्रण पत्र के जरिए लोगों को 22 दिसंबर के बाद उनकी सुविधा के अनुसार अयोध्या आगमन का न्योता दिया जा रहा है। राम मंदिर द्वारा दिए जा रहे आमंत्रण पत्र पर श्रीराम जन्मभूमि मंदिरा का विवरण दिया गया है।
इस पत्र में बताया गया है कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर में कई अन्य मंदिर प्रस्तावित है। इन मंदिरों में महर्षि वाल्मीकि, महर्षि वसिष्ठ, महर्षि विश्वामित्र, महर्षि अगस्त्य, निषादराज गुह, माता शबरी और देवी अहिल्या के मंदिर शामिल है। इसके अलावा पत्र में जानकारी दी गई है कि दक्षिणी पश्चिमी भाग में नवरत्न कुबेर टीले पर स्थित शिव मंदिर का जीर्णोद्धार एवं रामभक्त जटायु राज प्रतिमा की स्थापना की जाएगी।
यूपी STF करेगी राम मंदिर की सुरक्षा
उत्तर प्रदेश पुलिस की STF अयोध्या स्थित राम मंदिर परिसर की सुरक्षा करेगी। पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा 22 जनवरी को रामलला की प्रतिमा के “प्राणप्रतिष्ठा” किए जाने के बाद 70 एकड़ में फैले मंदिर को जनता के लिए खोल दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश पुलिस SRF पारंपरिक नागर शैली में निर्मित मुख्य परिसर सहित मंदिर परिसर की सुरक्षा करेगी।
एक अधिकारी ने बताया कि दिसंबर 1992 में बाबरी मस्जिद के विध्वंस के बाद रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद परिसर की सुरक्षा कर रहे CRPF को धीरे-धीरे हटा लिया जाएगा। अर्धसैनिक बल ने 5 जुलाई 2005 को रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद पर हुए एक आतंकवादी हमले को पांच आतंकवादियों को मारकर विफल कर दिया था।