राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में मुख्य यजमान के रूप में शामिल हुए हैं। प्राण-प्रतिष्ठा के अनुष्ठान के दौरान गर्भगृह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ और सभी अन्य यजमान मौजूद रहे। कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, एचडी कुमारस्वामी और उनके बेटे निखिल कुमारस्वामी भी शामिल हुए।

निखिल कुमारस्वामी ने समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा, “भारतीय इतिहास में यह दिन लंबे समय तक याद रखा जायेगा। मेरे लिए यह एक संयोग है कि आज मेरा जन्मदिन है इसलिए मैं यहां आकर बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं अपना ये जन्मदिन कभी नहीं भूलूंगा। पूरा देश इसका इंतजार कर रहा था। भगवान राम पूरे देश को आशीर्वाद दें और सभी समुदाय शांति से रहें।”

जेडीएस नेता और कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी ने कहा, “हम बहुत भाग्यशाली हैं कि यहां आकर व्यक्तिगत रूप से रामलला के दर्शन किए। यह एक ऐतिहासिक क्षण है।”

पीएम मोदी ने कार्यक्रम को किया संबोधित

पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “सदियों की प्रतीक्षा के बाद हमारे राम आ गए हैं। सदियों के अभूतपूर्व धैर्य, अनगिनत बलिदान, त्याग और तपस्या के बाद हमारे प्रभु राम आ गए हैं। मैं आज प्रभु श्री राम से क्षमा याचना भी करता हूं। हमारे पुरुषार्थ, त्याग, तपस्या में कुछ तो कमी रह गई होगी कि हम इतनी सदियों तक यह कार्य कर नहीं पाए। आज वह कमी पूरी हुई है। मुझे विश्वास है कि प्रभु श्री राम आज हमें अवश्य क्षमा करेंगे।”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मैं अभी गर्भगृह में ऐश्वर्य चेतना का साक्षी बनकर आप सबके सामने उपस्थित हुआ हूं। कितना कुछ कहने को है लेकिन कंठ अवरुद्ध है। हमारे राम लला अब टेंट में नहीं रहेंगे, वे अब दिव्य मंदिर में रहेंगे। मेरा पक्का विश्वास है कि जो घटित हुआ है उसकी अनुभूति देश और दुनिया के कोने-कोने में रामभक्तों को हो रही होगी।”