देश में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारी कर ली गई है। अयोध्या में हजारों लोग आने वाले हैं, एक भव्य आयोजन की उम्मीद की जा रही है। अब राम मंदिर को लेकर भक्ति के लिहाज से तो उत्साह है ही, जिस अंदाज में इसका निर्माण किया गया है, उसने भी सभी की रुचि को बढ़ा दिया है।
जानकारी के लिए बता दें कि राम मंदिर कुल तीन मंजिला होने जा रहा है, हर फ्लोर 20 फिट ऊंचा होगा। कुल 392 पिलर्स पर ये खड़ा रहेगा और 44 भव्य और बड़े दरवाजे भी कॉम्पलेक्स पर लगाए जाएंगे। जानकारों ने बताया है कि इस राम मंदिर को नागरा स्टाइल में बनाया जा रहा है और भगवान राम की मूर्ति को गर्भग्रह में स्थापित किया जाएगा। बताया जा रहा है कि सबसे चर्चित राम दरबार पहले फ्लोर पर रहेगा, वहीं इसके अलावा पांच अन्य मंडप- नृत्य, रंग, सभा, प्रार्थना और कीर्तन भी उपस्थिति रहने वाले हैं।
इसके अलावा राम मंदिर के अलावा उसके चार कोनों पर चार और भव्य मंदिर भी दिखने वाले हैं। ये मंदिर सूर्य, भगवति, गणेश और शिव के रहने वाले हैं। इसी कड़ी में दक्षिण और उत्तर दिशा में अनपूर्णना और हनुमान के मंदिर भी बनाए जा रहे हैं। रामायण काल खंड के अलग-अलग किस्सों को दिखाने के लिए महर्षि वाल्मीकि, वशिष्ठ, अगस्त्य, निशाद राज के मंदिर भी बनाने की तैयारी है। वैसे ये मंदिर जितना भव्य होने जा रहा है, बीजेपी सरकार उसकी भूमिका भी वैसी ही बांध रही है।
22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार आठ दिवसीय रथ यात्रा और कलश यात्रा आयोजित करेगी। प्रदेश के सभी जिलों के गांवों और शहरी निकायों में 14 जनवरी से शुरू हो रहा है। राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट देशभर में अतिथियों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित कर रहा है। करीब 7000 विशिष्ट व्यक्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लेंगे जिसके लिए ट्रस्ट ने 6000 से अधिक निमंत्रण पत्र बांट दिए हैं।