डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने विवादों से घिरे विजय माल्‍या को एक के बाद एक 6 ट्वीट करके कई सलाह दी हैं। रामू ने माल्‍या से कहा है कि उन्‍हें हर बैंक को एक-एक बिकिनी गर्ल दे देनी चाहिए। इससे उनका कर्ज उतर जाएगा।

उन्‍होंने लिखा, ‘मुझे लगता है कि विजय माल्या को अपने पर्सनल बैंक में झांकना चाहिए। हर बैंक को एक बिकिनी ब्यूटी दे देनी चाहिए। कर्ज उतर जाएगा। रंगीला और सत्‍या जैसी फिल्‍में बनाने वाले राम गोपाल वर्मा ने एक अन्‍य ट्वीट में लिखा, ‘बैंक बिकिनी के प्रपोजल को नहीं मानेगा, लेकिन बैंकर्स इसके लिए राजी हो सकते हैं।’ रामू कहते हैं, ‘अगर उन्होंने कर्ज लेकर बिकिनी गर्ल्स की प्रॉपर्टी बनाई है तो क्या ये बैंकर्स के लिए पे-बैक नहीं होगा। सिर्फ पूछ रहा हूं?’

इसके बाद रामू ने लिखा, ‘मुझे पूरा यकीन है कि विजय माल्या की बिकिनी ब्यूटी बैंकों के लिए सिक्युरिटी का बड़ा हिस्सा थीं और इसलिए बैंकर्स शिकायत नहीं कर सकते।’ वह आगे लिखते हैं, ‘मेरा मानना है कि माल्या की कैलेंडर गर्ल्स दीपिका पादुकोण, नरगिस फखरी, ईशा गुप्ता, कैटरीना कैफ और दूसरों ने बैंकर्स को भी प्रभावित किया।’

उन्‍होंने लिखा, ‘ऐसा लगता है कि विजय माल्या को सोने की चमक दिखाकर बैंकर्स से हीरे निकालना बखूबी आता है, इसलिए बैंक नहीं, लेकिन बैंकर्स हैं।’ आपको बता दें कि विजय माल्‍या इस समय विदेश में हैं। उन पर 17 बैंकों का 9 हजार करोड़ का कर्ज है। वह डिफॉल्टर घोषित हो चुके हैं और 2 मार्च को देश छोड़कर लंदन जा चुके हैं। विपक्ष सरकार पर यह कहकर निशाना साध रहा है कि माल्‍या देश छोड़कर जा चुके हैं। हालांकि, माल्‍या ने एक दिन पहले ही ट्वीट कर दावा किया कि वह भगोड़े नहीं हैं।