अरुणाचल प्रदेश में सीएम पेमा खांडू के खिलाफ निकाली गई रैली के बाद 100 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया और 25 के खिलाफ सख्त कानून के तहत केस दर्ज किया गया है। शुक्रवार को ऑल न्यिशि यूथ असोसिएशन (ANYA) की तरफ से 36 घंटे की हड़ताल का आह्वान किया गया था। यह राज्य के आदिवासी युवाओं के समूह है। वे मुख्यमंत्री को पद से हटाने की मांग कर रहे थे।

आरोप है कि इस हड़ताल का आह्वान करने में 25 लोग शामिल थे। प्रशासन ने इसे गैरकानूनी बताया है और यूएपीए के तहत केस दर्ज कर लिया है। उन्हें कोर्ट ने 12 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

शाम को जब हड़ताल खत्म हो गई तो पुलिस ने कार्रवाई करनी शुरू की। पुलिस का कहना है कि ये लोग राज्य की भाजपा सरकार को गिराने के लिए और कानून व्यवस्था बिगाड़ने के लिए साजिश कर रहे थे। पुलिस के मुताबिक राज्य में सांप्रदायिक हिंसा भड़काने और लोगों की जान लेने की कोशिश की गई।