Raksha Bandhan 2024: देशभर में आज रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है। इस अवसर पर स्कूल की छात्राओं ने पीएम आवास पर पहुंच कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ में राखी बांधी है। कुछ छात्राओं न पीएम मोदी के हाथ में उनकी मां की तस्वीर लगी राखी भी बांधी है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक छात्रा ने उनका ऑटोग्राफ भी लिया।

एक स्कूली छात्रा ने पीएम मोदी से सवाल करते हुए कहा कि आपने हम सभी को स्वतंत्रता दिवस पर विकसित भारत का सपना दिखाया। हम इसमें कैसे अपना योगदान दे सकते हैं। पीएम ने जवाब देते हुए कहा कि स्वस्थ रहना चाहिए, फिर स्वच्छता रहनी चाहिए, तो समाज स्वस्थ रहता है। बहुत पढ़ना चाहिए और जो भी करें, कुछ ना कुछ किसी की भलाई के लिए करें।

पीएम मोदी से पूछा उनका फेवरेट कलर

एक अन्य छात्रा ने पीएम से उनका फेवरेट कलर भी पूछ लिया। इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज तुमने येलो कलर पहना है तो यही मेरा फेवरेट कलर है। छात्राओं ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद अपने-अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि पहले हम काफी डर गए थे और फिर जब उन्होंने हमसे बात की तो हमें ऐसा लगा कि वह हमारे नॉर्मल फ्रेंड की तरह हैं।

बता दें कि स्कूली छात्राओं ने पीएम मोदी के हाथ में जो राखी बांधी है उसमें एक खास संदेश भी छिपा हुआ है। इसमें राखी पर एक पेड़ मां के नाम का मैसेज भी लिखा हुआ है। इस राखी के बीच में उनकी मां की फोटो भी लगी हुई है। पीएम नरेंद्र मोदी इस फोटो में कुर्सी पर बैठी अपनी मां के पैरों को धोते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Rare super blue moon: रक्षाबंधन के दिन आज आसमान में दिखेगा बड़ा और नीला चांद, जानें सुपरमून क्यों होता है ज्यादा चमकीला

प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दी बधाई

रक्षाबंधन के त्योहार के अवसर पर पीएम मोदी ने देशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि समस्त देशवासियों को भाई-बहन के असीम स्नेह के प्रतीक पर्व रक्षाबंधन की ढेरों शुभकामनाएं। यह पावन पर्व आप सभी के रिश्तों में नई मिठास और जीवन में सुख, समृद्धि एवं सौभाग्य लेकर आए।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि श्रावण मास की पूर्णिमा, जो हर साल सावन के आखिरी सोमवार को मनाया जाता है, भाई-बहन के प्यार और पवित्र रिश्ते को मजबूत करता है। अटूट प्रेम के इस पर्व पर बहनें अपने भाइयों की सफलता की कामना करती हैं इसके बदले, भाई अपनी बहनों को सभी खतरों से बचाने का प्रतिज्ञा करते हैं।