भाई और बहन के बीच का रिश्ता अटूट होता है। जिंदगी के साथ भी और इसके बाद भी रहता है। इस बात की बानगी रविवार (22 अगस्त, 2021) को रक्षाबंधन के पावन पर्व पर राजस्थान के नागौर जिला में देखने को मिली।
वहां भाई चिरंजीलाल ने अपनी बहन लक्ष्मी को कुछ वक्त पहले न्यौता दिया। कहा था कि घर आना और त्यौहार पर रक्षा सूत्र बांधना। पर उनकी प्यारी बहन की यह तमन्ना इस साल भी अधूरी ही रह गई। दरअसल, स्वतंत्रता दिवस की परेड के दौरान भाई को दिल का दौरा पड़ गया। वह बीएसएफ में हेड कॉन्सटेबल थे और मूल रूप से ग्राम हरसौर के रहने वाले थे। राजकीय सम्मान के साथ 17 अगस्त को गांव में ही उनका अंतिम संस्कार किया गया था।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बहन उन्हें चार साल से राखी नहीं बांध पाई थीं। अपनी इसी कसक को मिटाने के लिए उन्होंने इस बार चिता पर राखी बांधी और भाई से किया अपना वादा सांकेतिक तौर पर निभाया। रीति-रिवाज के हिसाब से चिता के ठंडा करन के लिए वहां त्रिपादुका रखी गई थी, जिस पर लक्ष्मी ने राखी बांधी।
उन्होंने मीडिया को बताया, “भैया, मुझसे उम्र में छह साल बड़े थे। मैंने आखिरी बार उन्हें साल 2017 में रक्षासूत्र बांधा था। 2020 में तो मैं उन्हें राखी तक नहीं भेज पाई थी। भाई ने उसे लेकर मुझे उलाहने भी दिए थे कि राखी नहीं भेजी। हालांकि, 13 अगस्त को वह मुझसे मिलने जयपुर में मेरे घर आए थे।”
बकौल लक्ष्मी, “भैया इसी दौरान बोले थे कि बीते साल तो राखी भेजी नहीं। इस बार आप घर आना। मैं भी गांव आऊंगा। मुझे तब राखी जरूर बांध देना। मैंने उसी वादे को निभाने के लिए आज राखी बांधी।”
भारत-पाकिस्तान सीमा, LoC पर जवानों संग महिलाओं ने मनाया रक्षाबंधनः जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सैनिकों और अर्द्धसैन्य बलों के जवानों को स्कूली छात्राओं तथा महिलाओं ने रविवार को रक्षाबंधन के अवसर पर राखी बांधी। रक्षाबंधन मनाने के लिए कई सुरक्षा प्रतिष्ठानों और सैन्य शिविरों में कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें स्थानीय लोगों द्वारा सेना, अर्द्धसैन्य बल और पुलिस के कर्मियों को राखी बांधने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं।