राज्यसभा में सत्र के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री और साप सांसद जया बच्चन ने जब अपना परिचय दिया तो सभापति वैंकेया नायडू ने चुटकी लेते हुए कहा कि आपको परिचय की क्या जरूरत है।
दरअसल, शून्यकाल में जया बच्चन बोल रही थीं। बोलने से पहले उन्होंने अपना परिचय दिया। इस पर वैंकेया नायडू ने चुटकी लेते हुए कहा इतना सुंदर पर्सनैलिटी दिख तो रहा है नाम का क्या है, नाम तो पूरे देश में फेमस है। इस पर जया बच्चन ने सभापति को शुक्रिया कहा और आगे अपनी बात रखने लगीं। उन्होंने कहा, सर यही नाम आज लोग डिफेम करने में लगे हुए हैं। मैं इसी के बारे में चर्चा करना चाहती हूं।
उन्होंने कहा कि इसी फिल्म उद्योग से अपनी पहचान बनाने वाले कुछ लोग इसे गटर कह रहे हैं। ऐसे लोगों ने जिस थाली में खाया, उसी थाली में छेद किया। जया बच्चन ने हालांकि किसी का नाम नहीं लिया लेकिन उन्होंने कहा कि कल लोकसभा में एक सांसद ने बॉलीवुड को ‘गटर’ कहा था। उन्होंने कहा कि यह गलत है।उल्लेखनीय है कि भाजपा सांसद तथा भोजपुरी अभिनेता रविकिशन ने कल लोकसभा में कहा था कि फिल्म उद्योग में मादक द्रव्य की समस्या है।
जया बच्चन ने उच्च सदन में शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर मनोरंजन उद्योग की आलोचना की जा रही है। किसी का नाम लिए बिना जया ने कहा कि वह उन लोगों से बिल्कुल भी सहमत नहीं हैं जो लोग बॉलीवुड को ‘गटर’ कहते हैं। उन्होंने कहा ‘‘जिन लोगों ने इस उद्योग में नाम कमाया वही लोग इसे गटर कह रहे हैं। मैं इससे बिल्कुल भी सहमत नहीं हूं ।’’