देश के आठ राज्यों की 19 राज्यसभा सीटों के लिए आज मतदान किया जा रहा है। इस चुनाव में कई दिग्गज नेताओं की साख दांव पर लगी है। ऐसे में गुजरात की मातर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक केसरसिंह जेसंगभाई सोलंकी एम्बुलेंस में विधान सभा पहुंचे है। केसरसिंह राज्यसभा चुनाव में वोट डालने के लिए सीधै अस्पताल से विधानसभा पहुंचे हैं। गुजरात में 4 राज्यसभा सीटों के लिए मतदान जारी है।

गुजरात में चुनावी माहौल कुछ रस्‍साकशी भरा है। यहां राज्‍यसभा की चार सीटों के लिए पांच प्रत्‍याशी मैदान में हैं। ऐसे में कांग्रेस व भाजपा दोनों में एक विधायक के भी इधर से उधर होने पर खेल बिगड़ सकता है। यहां बीजेपी ने तीन तो कांग्रेस ने दो सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। कांग्रेस के कुछ विधायकों के इस्तीफे के बाद यह लगभग स्पष्ट हो गया है कि बीजेपी तीनों सीटें जीतने में कामयाब हो जाएगी। कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे से उसे बड़ा झटका लगा है और बीजेपी ने बाजी मार दी है।

गुजरात से भाजपा ने अभय भारद्वाज, रमिला बारा और नरहरि अमीन को मैदान में उतारा है। वहीं कांग्रेस ने दो सीटों पर शक्ति सिंह गोहिल और भरत सिंह सोलंकी पर दांव खेला है। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए गांधीनगर में राज्य विधानसभा में सभी लोगों के तापमान की जांच की जा रही है और उनके हाथ सेनिटाइज कराए जा रहे हैं।

कोरोना वायरस महामारी के कारण इन सीटों पर चुनाव स्थगित कर दिया गया था। बाद में चुनाव आयोग ने कर्नाटक से चार सीटों और मिजोरम तथा अरूणाचल प्रदेश से एक-एक सीट के लिए चुनाव करवाने की घोषणा की।

राज्यसभा की 19 सीटों में आंध्र प्रदेश और गुजरात से चार-चार, मध्यप्रदेश और राजस्थान से तीन-तीन, झारखंड से दो और मणिपुर, मिजोरम तथा मेघालय से एक-एक सीट पर चुनाव हो रहा है।