राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन और सभापति जगदीप धनखड़ के बीच जमकर बहस हुई। जया बच्चन ने जगदीप धनखड़ पर आरोप लगाते हुए कहा कि आपका लहजा ठीक नहीं है, मैं एक कलाकार हूं और एक्सप्रेशन को समझती हूं। जया बच्चन की टिप्पणी पर जगदीप धनखड़ भी भड़क गए और उन्होंने उन्हें शिष्टाचार सीखने की नसीहत दे डाली। हंगामा इतना बढ़ गया कि विपक्षी सांसदों ने सदन से एक साथ वॉकआउट कर दिया और ‘दादागिरी नहीं चलेगी’ के नारे भी लगाए।

बार-बार चैंबर में क्यों बुलाते हैं?- जया बच्चन

जया बच्चन ने कहा, “सभापति बार-बार चैंबर में क्यों बुलाते हैं, वह सदन में भी बात कर सकते हैं ना। विपक्षी सांसदों के प्रति उनका रवैया ठीक नहीं है और गलत तरीके से बात करते हैं।”

मैं इसे बर्दाश्त नहीं करूंगा- जगदीप धनखड़

जगदीप धनखड़ ने जया बच्चन को नसीहत देते हुए कहा, “अपने महान उपलब्धि हासिल की है। आप सेलिब्रिटी हैं और आप मेरी टोन पर सवाल उठा रही हैं। मैं इसे बर्दाश्त नहीं करूंगा।” वहीं जैसे ही जगदीप धनखड़ ने जया बच्चन को सेलिब्रिटी कहा, तुरंत विपक्ष के सांसदों ने इस पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि जया बच्चन संसद की सीनियर मेंबर है तो आप इन्हें सेलिब्रिटी कैसे कह सकते हैं। इस पर जगदीप धनखड़ ने कहा कि सीनियर मेंबर चेयर को नीचा दिखा रही है।

जमानत पर बाहर, क्या फिर से डिप्टी सीएम बन सकते हैं मनीष सिसोदिया? जानें क्या कहता है कानून

बहस के दौरान ही विपक्ष के सभी सदस्य नारेबाजी करते हुए सदन से बाहर चले गए। इस दौरान विपक्ष के वॉकआउट करने पर जगदीप धनखड़ ने कहा कि यह सभी चर्चा में शामिल नहीं होना चाहते हैं और अपनी ड्यूटी से वॉकआउट कर रहे हैं।

विपक्ष के खिलाफ जेपी नड्डा ने पेश किया निंदा प्रस्ताव

वहीं जया बच्चन और जगदीप धनखड़ के बीच हुई बहस के बाद राज्यसभा में विपक्ष के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पेश किया गया। बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने निंदा प्रस्ताव पेश किया। जेपी नड्डा राज्यसभा में नेता सदन भी हैं। उन्होंने कहा, “विपक्ष का रवैया सही नहीं है। विपक्ष का रवैया अशोभनीय है। विपक्ष को माफी मांगनी चाहिए। देश जगदीप धनखड़ के साथ खड़ा है।”