कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के पीएम मोदी को लेकर दिए बयान पर सियासी बवाल जारी है। खड़गे ने जम्मू-कश्मीर में एक चुनावी रैली के दौरान कहा था कि ‘जब तक पीएम मोदी सत्ता में हैं, मैं ना तो चैन से बैठूंगा और ना मरूंगा’। वह रैली को संबोधित करते हुए लगभग बेहोश हो गए थे। जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती भी कराया गया था। अब इस मामले पर बीजेपी नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं, हरियाणा में एक रैली को संबोधित करते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि चक्कर आने के बावजूद मंच से हटते हुए भी वह मोदी को हटाने की बात कर रहे थे, मैं उनकी बहुत इज्जत करता हूं, ज़्यादा कुछ नहीं कहना चाहता।
कलियुग की मर्यादित आयु का ज़िक्र
रक्षा मंत्री ने इस दौरान कहा, “कलयुग की मर्यादित उम्र 125 वर्ष की होती है,परमात्मा करे कि आप 125 की उम्र तक ज़िंदा रहें और तब तक मोदी जी भी भारत के प्रधानमंत्री बने रहें, यह बात मैं नहीं कह रहा हूं, वह खुद कह रहे हैं।”
गृहमंत्री मंत्री अमित शाह ने क्या कहा?
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री को बिना वजह अपने निजी स्वास्थ्य के मामलों में घसीटा है। अमित शाह ने एक्स पर लिखा, “कल कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी ने अपने भाषण में पमानजनक होने में खुद, अपने नेताओं और अपनी पार्टी से बेहतर प्रदर्शन किया। अपनी कटुता का परिचय देते हुए उन्होंने अनावश्यक रूप से पीएम मोदी को अपने निजी स्वास्थ्य के मामले में घसीटते हुए कहा कि वे पीएम मोदी को सत्ता से हटाकर ही दम लेंगे।”
अमित शाह ने कहा कि यह टिप्पणी दिखाती है कि “कांग्रेस के लोगों में प्रधानमंत्री मोदी के प्रति कितनी नफरत और डर है”। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता लगातार प्रधानमंत्री मोदी के बारे में सोचते रहते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष की टिप्पणी पर लगातार बीजेपी नेता बयान दे रहे हैं।