रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि सीमाएं बदल सकती हैं और सिंध फिर भारत में शामिल हो सकता है। राजनाथ सिंह ने सिंध के भारत के साथ संबंध को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के शब्दों को याद किया। अब उनकी इस टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी का बयान सामने आया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि सिर्फ सिंध ही क्यों पूरे पाकिस्तान को भारत में शामिल करना चाहिए।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा, “सिर्फ सिंध ही क्यों? पूरे पाकिस्तान को ही ले लीजिए। जब आरएसएस प्रमुख बार-बार कहते हैं कि बांग्लादेश, अफगानिस्तान और पाकिस्तान भारत का हिस्सा थे तो फिर हम सिर्फ सिंध की बात क्यों करें? सेना को जुटाइए और पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश को भारत में शामिल कीजिए।”
सिंध को लेकर क्या बोले राजनाथ सिंह?
रक्षामंत्री ने सिंधी समुदाय द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रविवार को कहा था, ‘‘आडवाणी जी ने अपनी एक पुस्तक में लिखा है कि सिंधी हिंदू, विशेषकर उनकी पीढ़ी के लोग अब भी सिंध को भारत से अलग करने की बात को स्वीकार नहीं कर पाए हैं।’’
पढ़ें- पाकिस्तान अर्धसैनिक बल के हेडक्वार्टर पर बंदूकधारियों का हमला
राजनाथ सिंह ने कहा था, ‘‘यह आडवाणी जी का कथन है। आज सिंध की भूमि भले भारत का हिस्सा नहीं है लेकिन सभ्यता की दृष्टि से सिंध हमेशा भारत का हिस्सा रहेगा। जहां तक भूमि का प्रश्न है, सीमाएं बदल सकती हैं। कौन जानता है, कल सिंध भारत में वापस आ जाए। सिंध के हमारे लोग जो सिंधु नदी को पवित्र मानते हैं, हमेशा हमारे अपने रहेंगे। चाहे वे कहीं भी रहें, वे हमेशा हमारे ही रहेंगे।’’
राजनाथ सिंह की टिप्पणी पर पाकिस्तान का रिएक्शन
वहीं, दूसरी ओर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की हालिया टिप्पणियों पर ऐतराज जताया है। पाकिस्तान ने इसे भ्रमपूर्ण, विस्तारवादी और अंतर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताया। मंत्रालय के बयान में कहा गया, “पाकिस्तान, पाकिस्तान के सिंध प्रांत के बारे में भारतीय रक्षामंत्री की भ्रामक और टिप्पणियों की कड़ी निंदा करता है। ऐसे बयान एक विस्तारवादी हिंदुत्ववादी मानसिकता को दर्शाते हैं जो स्थापित वास्तविकताओं को चुनौती देना चाहती है और अंतरराष्ट्रीय क़ानून, मान्यता प्राप्त सीमाओं और राज्यों की संप्रभुता का स्पष्ट उल्लंघन करती है।” पाकिस्तान ने भारतीय नेताओं से तनाव बढ़ाने वाली बयानबाजी से बचने का आग्रह किया। पढ़ें- राजनाथ सिंह की सिंध को लेकर की गयी टिप्पणी पर पाकिस्तान का रिएक्शन
