लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी के तमाम नेता लगातार दावा कर रहे हैं कि चुनाव बाद उनकी पार्टी लगातार तीसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। मोदी सरकार के मंत्रियों ने चुनाव में 370 सीटों के टारगेट के साथ लोगों के बीच में जाना भी शुरू कर दिया है।पीएम नरेंद्र मोदी के मंत्री लगातार विभिन्न सभाओं के जरिए बीजेपी के पक्ष में वोट मांग रहे हैं।
ऐसी ही सभा में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मोदी सरकार के लिए तीसरी टर्म के साथ-साथ जनता से चौथी टर्म की भी डिमांड कर दी। उन्होंने बिहार के दरभंगा में एक जनसभा के दौरान कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी को सिर्फ तीसरी टर्म ही नहीं चौथी टर्म भी दीजिए, वो गरीबी और बेरोजगारी का संकट भी दूर कर देंगे।
राजनाथ सिंह ने कार्यक्रम के दौरान कहा, “बेरोजगारी यहां पर 8.30 फीसदी थी, इतने दिनों के अंदर उसको काम किया… ऑप्शन दीजिए हमारे प्रधानमंत्री को तीसरा टर्म ही नहीं, संकल्प लीजिए चौथ टर्म भी देंगे… हम गरीबों के संकट को भी दूर करेंगे और बेरोजगारी को भी।”
‘जो हम कहते हैं, वो हम करते हैं’
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि माता और बहनों को विधानसभा में ही नहीं संसद में भी 33 फीसदी आरक्षण देने का काम पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी की सरकार ने किया। उन्होंने कहा कि हमारा चरित्र है, जो हम कहते हैं, वह करते हैं।