लोकसभा चुनाव में इस बार केरल में बीजेपी को उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिली। उसने पहली बार अपना खाता तो जरूर खोला, लेकिन हाई प्रोफाइल सीट त्रिवेंद्रमपुरम में उसे हार का सामना करना पड़ा। इस सीट से बीजेपी ने राजीव चंद्रशेखर को उतारा था, लेकिन शशि थरूर ने उन्हें हरा दिया। अब उस हार के बाद बीजेपी नेता राजीव चंद्रशेखर का एक ट्वीट काफी वायरल चल रहा है। बड़ी बात यह है कि उस ट्वीट को डिलीट भी किया जा चुका है।
राजीव ने क्या सही में लिया संन्यास?
राजीव चंद्रशेखर ने ट्वीट कर लिखा कि पब्लिस सर्विस में 18 साल पूरे होने के बाद मैं संन्यास का ऐलान करता हूं। इन 18 सालों में तीन साल तो मुझे नरेंद्र मोदी जी के दूसरे कार्यकाल के दौरान उनके साथ काम करने का मौका मिला। मैं नहीं चाहता था कि मेरे 18 साल का करियर इस तरह से चुानव में एक हार के साथ खत्म हो। जिन से भी मेरी मुलाकात हुई, सभी को शुक्रिया, जिन्होंने मेरा समर्थन किया, उनका शुक्रिया, हर उस कार्यकर्ता का आभार जिन्होंने ऊर्जा देने का काम किया। सरकार में रहे सभी साथियों को भी सुक्रिया। एक बीजेपी कार्यकर्ता के रूप में मैं आगे भी सेवा करता रहूंगा।
राजीव की पोस्ट ही डिलीट!
अब राजीव चंद्रशेखर के इस ट्वीट से साफ है कि उन्होंने संन्यास का ऐलान किया है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि जिस से एक्स अकाउंट से उन्होंने यह मैसेज लिखा था, वो अब डिलीट हो चुका है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि राजीव के मन में चल क्या रहा है। वैसे उनके उस वायरल पोस्ट पर शशि थरूर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उनकी तरफ से राजीव का हौसला बढ़ाने का काम किया गया है।
शशि थरूर ने लिखा कि हमारे सरकार में रहते हुए जिस शख्स ने कई मुद्दों पर बात की हो, मुझे कोई शक नहीं कि आप देश की सेवा अभी भी पब्लिक सर्विस के जरिए कर सकते हैं। चुनावी राजनीति तो सिर्फ एक रास्ता होता है, वहां भी क्या अगली बार आप कामयाब हो जाएं। भविष्य के लिए आपको ढेर सारी शुभकामनाएं।
चुनाव में बीजेपी को झटका
अब जानकारी के लिए बता दें कि इस बार केरल में बीजेपी ने अपना खाता तो खोला लेकिन वो त्रिवेंद्रमपुरम में हार गई थी। पूरे देश में भी इस बार की जीत की टैली काफी नीचे गिर गई, नारा तो जरूर 400 पार का दिया गया, लेकिन एनडीए 300 सीटों का आंकड़ा भी नहीं छू पाया। वही बीजेपी भी अपने दम पर इस बार बहुमत हासिल नहीं कर पाया है, कई राज्यों में उसकी सीटें कम हो गई हैं।