कोटा से लगभग हर रोज परेशान कर देने वाली खबर आती है। अभी तक छात्रों के सुसाइड करने का मामला भयावह था ही कि अब छात्रों के लापता होने का मामला भी आना शुरू हो गया है। कोटा से छात्रों के लापता होने का एक सप्ताह में ही ये दूसरा मामला है। जहां NEET की तैयारी करने वाला 19 वर्षीय छात्र अमन कुमार सिंह लापता हो गया है।
अमन पिछले दो साल से राजस्थान के कोटा में रहकर मेडिकल प्रवेश परीक्षा (NEET) की तैयारी कर रहा था। अमन कोटा के स्वर्ण विहार कॉलोनी में रहकर तैयारी करता था। बीते 5 मई को NEET की परीक्षा आयोजित की गई है। जिसके बात 12 मई की रात को वह अपने कमरे से लापता हो गया। उसने कमरा छोड़ने से पहले अपना नोट्स भी लिखा, ‘मेरी NEET की परीक्षा अच्छी नहीं हुई। मुझे कोटा बैराज के आसपास ढूंढ लेना।’
छोटे भाई को मिली महत्वपूर्ण जानकारी
अमन के पेपर नोट्स से मिली जानकारी के अनुसार कोटा पुलिस ने कोटा बैराज के आसपास खोजबीन किया लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। अमन का छोटा भाई पिछले महीने ही उसके साथ तैयारी के लिए कोटा गया था। 12 मई की रात में जब अमन कमरे में नहीं मिला तो उसने इस बात की जानकारी अपने मकान मालिक को दी। मकान मालिक ने तुंरत कोटा पुलिस को सूचित किया। परिवार वालों को जैसे ही इस बात की जानकारी चली अमन के माता-पिता जल्दी ही कोटा पहुंच जाएंगे। इस मामले में पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया है।
पिछले सप्ताह 6 मई को एक और छात्र हुआ था गायब
पिछले सप्ताह 6 मई को NEET की ही तैयारी कर रहा 19 वर्षीय छात्र एक नोट्स छोड़कर लापता हो गया था। राजस्थान के गंगानगर जिले के रहने वाला छात्र राजेंद्र मीना अपने पीजी कमरे लापता हो गया। उसने माता-पिता को एक मैसेज के जरिए इस बात की जानकारी साझा की थी कि वो आगे अब पढ़ाई नहीं करना चाहता। वो पिछले पांच साल से कोटा में रहकर मेडिकल परीक्षा की तैयारी कर रहा था। मीना ने अपने नोट्स में लिखा कि उसके पास 8000 रुपये हैं। अगर उसे और रुपये भी पैसे की जरूरत होगी तो वह अपने परिवार के लोगों से समपर्क करेगा।