Rajasthan News: राजस्थान के भीलवाड़ा में एक समुदाय ने विरोध प्रदर्शन के चलते आज बंद का ऐलान किया गया है, जिसकी वजह यह है कि राज्य के ब्यावर जिले के बिजयनगर कस्बे में नाबालिग युवतियों के साथ लव जिहाद की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही रही है। इन युवतियों के साथ यौन शोषण और गैंगरप करने की वारदातें भी हुईं, जिसके चलते लोग आक्रोशित हैं। ऐसे में उन्होंने आज बंद का ऐलान किया था। पुलिस ने इस दौरान शांति बनाए रखने के लिए भारी संख्या में फोर्स तैनात की।

इस बंद को लेकर भीलवाड़ा के एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने कहा कि समुदाय ने आज बंद का आह्वान किया है। सभी समुदायों से शांत रहने का अनुरोध किया गया है। भारी पुलिस बल तैनात है और संवेदनशील इलाकों पर ड्रोन से निगरानी की जा रही है। छतों पर भी पुलिस बल तैनात है।

आज की बड़ी खबरें

कैमरे से रखी जा रही चप्पे-चप्पे पर नजर

एसपी ने कहा कि हम अनुरोध करते हैं कि कोई भी समुदाय जबरन बंद न लगाए; लोग स्वेच्छा से बंद का पालन कर सकते हैं। करीब 500 पुलिसकर्मी तैनात हैं। वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर हैं… बेहतर निगरानी के लिए हम सभी कैमरों से हर जगह की सिचुएशन ट्रैक की जा रही है।

‘इन्होंने रेपिस्ट अकबर को महान बताया’, BJP के बड़े नेता बोले – औरंगजेब ने सैकड़ों हिंदुओं को मारा

लव जिहाद के बढ़ते मामलों से गुस्से में लोग

समुदाय लव जिहाद के बढ़ते मामलों से बेहद आक्रोशित है। इसीलिए ब्यावर जिले के बिजयनगर में नाबालिग लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाकर शोषण और भीलवाड़ा के कोतवाली व प्रतापनगर थाना क्षेत्र में गैंगरेप की घटनाओं के खिलाफ समुदाय और संत समाज ने यह बंद बुलाया था।

इस मामले में विश्व हिंदू परिषद के नेता गणेश प्रजापत ने कहा कि अजमेर, बिजयनगर और भीलवाड़ा में लव जिहाद के नाम परर धर्मांतरण, गैंगरेप और ब्लैकमेलिंग की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे लोग सबसे ज्यादा आक्रोशित हैं। हमारी मां है कि इन मामलों की सीबीआई जांच हो, और आरोपियों को सख्त सजा दी जाए। राजस्थान से संबंधित अन्य सभी खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।