कोरोना वायरस महामरी के प्रकोप के बीच राजस्थान के जोधपुर में पानी की किल्लत की समस्या सामने आई है। जोधपुर के सोलिया गांव में बारिश ना होने के चलते और भीषण गर्मी की वजह से तालाब सूखने लगे हैं। पानी ना होने के चलते तालाब में मछलियां दम तोड़ रही हैं। आसमान आग उगल रहा है और बारिश नहीं हो रही है ऐसे में लोग परेशान हैं।

तहसीलदार का कहना है कि बारिश नहीं हुई और जलस्तर भी काफी नीचे चला गया है। हम लोगों से 300-300 रुपए चंदा लगाकर पानी का टैंकर मंगा रहे हैं। टैंकर का पानी तालाब में छोड़ा जा रहा है ताकि तालाब में बची हुई मछलियों को जिंदा रखा जा सके। उन्होंने कहा कि मछलियों के मरने के और भी कारणों के बारे में पता लगाया जा रहा है।

इस घटना के सामने आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है। बता दें कि देश में कोरोना वायरस का संकट गहराता जा रहा है। राजस्थान भी इससे बच नहीं पाया है।राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण शनिवार को तीन और लोगों की मौत हो जाने से संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 275 हो गई और संक्रमण के 118 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या 12,186 हो गयी। कुल 12,186 संक्रमितों में से 2,785 लोगों का उपचार चल रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि जयपुर में दो तथा भरतपुर में एक और संक्रमित मरीज की मौत हो गई है। इससे राज्य में संक्रमण के कारण मरने वालों की कुल संख्या 275 हो गई है। उन्होंने बताया कि केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 125 हो गयी है जबकि जोधपुर में 27, कोटा में 18, अजमेर में 12 और भरतपुर में 12 संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के 16 रोगियों की भी यहां मौत हुई है।