राजस्थान में SI भर्ती परीक्षा में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है, जहां एक RAS अधिकारी को परीक्षा में डमी के रूप में बैठने पर गिरफ्तार किया गया है। राजस्थान पुलिस के विशेष अभियान समूह (SOG) ने पुलिस उपनिरीक्षक (SI) भर्ती-2021 परीक्षा में दो व्यक्तियों के लिए ‘डमी’ परीक्षार्थी के रूप में बैठने के आरोप में राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के एक अधिकारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अतिरिक्त महानिदेशक (एसओजी) वी के सिंह ने बताया कि जैसलमेर जिले के फतेहगढ़ के उपखंड अधिकारी (SDM) हनुमानाराम को बुधवार रात जैसलमेर से जयपुर लाया गया और गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा, ‘‘वह एसआई भर्ती परीक्षा-2021 में दो उम्मीदवारों के लिए डमी उम्मीदवार के रूप में बैठा था। जांच के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।’’

एसओजी सिंह के अनुसार आरएएस अधिकारी को जयपुर की एक अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उन्हें दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। अतिरिक्त महानिदेशक ने कहा कि हनुमानाराम 2018 बैच का आरएएस अधिकारी है और उसे कल फिर पेश किया जाएगा। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 13 से 15 सितंबर 2021 तक पुलिस एसआई परीक्षा आयोजित की थी। एसओजी परीक्षा में अनियमितताओं की जांच कर रहा है। उसने पेपर लीक और ‘डमी’ उम्मीदवारों की मदद से परीक्षा पास करने के मामले में कई प्रशिक्षु एसआई और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पढ़ें- देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स

Rajasthan SI भर्ती फर्जीवाड़ा

इस केस में एसओजी अभी तक कई पेपर लीक माफियाओं, डमी कैंडिडेट और ट्रेनी थानेदारों को गिरफ्तार कर चुकी है। कई ट्रेनी सब इंस्पेक्टर्स बर्खास्त किए जा चुके हैं। एसओजी के अनुसार RAS हनुमानाराम पर पर SI भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट बनकर परीक्षा देने का आरोप है। इसका खुलासा हाल ही में इस मामले में पकड़े गए दो आरोपियों से हुई पूछताछ में हुआ था। जांच सामने आया कि हनुमानाराम ने असली कैंडीडेट नरपतराम बिश्नोई की जगह डमी कैंडिडेट बनकर परीक्षा दी थी। पिछले दिनों जोधपुर रेंज की पुलिस टीम ने नरपतराम और उसकी पत्नी इंद्रा को इस मामले में गिरफ्तार किया था।

पूछताछ में नरपतराम ने RAS हनुमानाराम के डमी कैंडिडेट बनकर परीक्षा देने का खुलासा किया था। हालांकि उस समय हनुमानाराम का RAS में चयन नही हुआ था। हनुमानाराम ने दूसरे प्रयास में RAS परीक्षा में 22वी रैंक हासिल की थी।

कौन हैं RAS हनुमानाराम?

हनुमानाराम बाड़मेर जिले के बिसारणीया गांव के रहने वाले हैं। वह 2016 से RAS की तैयारी कर रहे थे और 2021 में दूसरे प्रयास में सफलता पाई। फरवरी 2025 में उन्हें फतेहगढ़ SDM पद पर नियुक्त किया गया। इससे पहले वह चितलवाना, बागोड़ा और शिव जैसे स्थानों पर भी SDM रह चुके हैं। पढ़ें- राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के लिए बंपर भर्ती, 8148 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी

(भाषा के इनपुट के साथ)