राजस्थान विधानसभा में अपनी ही सरकार के खिलाफ बयान देने के मामले में मंत्री पद से बर्खास्त किए गए राजेंद्र गुढ़ा का बयान सामने आया है। उनका कहना है कि सच बोलना गुनाह है तो वह यह गुनाह करते रहेंगे। राजेंद्र गुढ़ा राज्य में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध को लेकर बयान देते हुए कहा था कि सरकार को मणिपुर की बजाए अपने राज्य पर ध्यान देना चाहिए।
इससे पहले भी राजेंद्र गुढ़ा अपनी ही सरकार के खिलाफ बयान देते रहे हैं। उन्हें मंत्री पद से हटाए जाने की अटकलें लगातार लगाई जा रही थीं।
क्या कहा था राजेंद्र गुढ़ा ने?
शुक्रवार दोपहर राजस्थान न्यूनतम गारंटी आय विधेयक पर राजस्थान विधानसभा में बहस के दौरान जब कांग्रेस विधायकों ने मणिपुर मुद्दे पर वेल में हंगामा किया और तख्तियां लहराईं, तो गुढ़ा उठे और कहा, “राजस्थान में यह सच्चाई है कि जब महिला सुरक्षा की बात आती है तो हम विफल रहे हैं। जिस तरह से राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़े हैं, हमें मणिपुर पर बात करने के बजाय आत्मनिरीक्षण करना चाहिए।”
राजेंद्र गुढ़ा के इस बयान के तुरंत बाद विपक्ष के नेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा, “हमारा संविधान कहता है कि जब एक मंत्री बोलता है, तो इसका मतलब है कि पूरी सरकार बोल रही है। एक मंत्री ने सरकार की पोल खोल दी है. मैं उन्हें बधाई देना चाहता हूं।”
देर शाम राजभवन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ”आज 21 जुलाई की शाम को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा को निष्कासित करने की सिफारिश की है। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने मुख्यमंत्री श्री गहलोत की इस अनुशंसा को तत्काल स्वीकार कर लिया है।”
बर्खास्त होने के बाद क्या बोले राजेंद्र गुढ़ा
राजेंद्र गुढ़ा के पास सैनिक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), होम गार्ड और नागरिक सुरक्षा (स्वतंत्र प्रभार) और पंचायती राज और ग्रामीण विकास विभाग का प्रभार था। राजेंद्र गुढ़ा ने कहा, ”मैं आश्चर्यचकित नहीं हूं और मुझे उनसे कोई उम्मीद नहीं थी. ये सच बोलने की कीमत है. मैं केवल इतना कहना चाहूंगा कि राजस्थान में कानून-व्यवस्था खराब है…जिस तरह से उन्होंने मेरे खिलाफ फर्जी मामले दर्ज किये हैं, मैं सोमवार को सब कुछ बताऊंगा…”
उन्होने आगे कहा, “हमारे विधायक मणिपुर मुद्दे पर वेल में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे और मैं उनसे असहमत नहीं हूं। लेकिन राजस्थान में जो हो रहा है वह सही कैसे हो सकता है? क्या हम इसे रोज़ नहीं देख रहे हैं?”