Rajasthan Panchayat Election 2020: राजस्थान में पंचायत चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार (17 जनवरी) को 87 पंचायत समिति की 2726 ग्राम पंचायतों के 26800 वार्डों के लिए मतदान होगा। बता दें कि राज्य में यह पहली बार है कि सरपंच का चुनाव इवीएम द्वारा किया जा रहा है। राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि 87 पंचायत समिति क्षेत्र में कुल 93 लाख 20684 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। जिनमें से 48 लाख 49232 पुरुष और 44 लाख 71405 महिलाएं मतदाता शामिल हैं। इस मतदान की तैयारियां पूरी हो गई है।
11 हजार से ज्यादा ईवीएम मशीनों से होंगे पहले चरण का चुनावः राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि सरपंच पद के लिए 17242 तो पंच के लिए 42 हजार से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में हैं। पहले चरण के चुनाव में 11 हजार से ज्यादा ईवीएम मशीनों के द्वारा चुनाव करवाए जाएंगे। सभी पंचायतों में स्वतंत्र-निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए 31 भारतीय प्रशासनिक और राजस्थान प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों को लगाया गया है।
Hindi News Live Hindi Samachar 17 January 2020: पढ़ें आज की बड़ी खबरें
22 जनवरी से होंगे दूसरे चरण के मतदानः इसके बाद, 22 जनवरी को होने वाले दूसरे चरण के मतदान में सरपंच के पद के लिए 15334 और पंच के पद के लिए 43376 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाएंगे। दूसरे चरण में 25 जिलों में 21 सरपंच और 7466 पंच निर्विरोध चुन लिए गए हैं। वहीं इस बार राजस्थान में पंचायत चुनाव के लंबे चलने की बात भी सामने आ रही है।
कई मामलों में यह मतदान है खासः बता दें कि कई मामलों में यह मतदान खास है। एक तरफ जहां राज्य में जहां सरपंच का चुनाव पहली बार इवीएम द्वारा किया जा रहा है वहीं इस मतदान के साथ प्रधान और जिला प्रमुख यानी पंचायत समिति और जिला परिषदों के मतदान नहीं हो रहे हैं, क्योंकि यह मामला अभी कोर्ट में हैं। बता दें कि चार हजार से ज्यादा पंचायतों के चुनाव का मामला भी अभी कोर्ट में है और मंजूरी मिलने के बाद ही मतदान होने की संभावना है।