Assembly Elections 2023: एमपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़ सहित देश के पांच राज्यों में सियासी सरगर्मी बेहद तेज है। पांचों राज्यों में सभी सियासी दल जमकर प्रचार कर रहे हैं। मिजोरम में जहां सभी 40 विधानसभा सीटों के लिए 7 नवंबर को मतदान होगा तो वहीं छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान भी 7 नवंबर को होगा। मंगलवार को कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की चौथी और पांचवी लिस्ट जारी की। चौथी लिस्ट में 51 और पांचवीं लिस्ट में 5 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया। मंगलवार को जारी की गई लिस्ट में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ और पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के पुत्र मानवेंद्र सिंह के नाम शामिल हैं। हमारे इस चुनावी पेज पर आप पूरे दिन 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव से जुड़े अपडेट्स पा सकेंगे।
एमपी, राजस्थान सहित 5 राज्यों की चुनावी खबरों से अपडेट रहने के लिए जुड़े रहिए जनसत्ता के साथ।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वह देश में समस्या का पर्याय बन चुकी है। इसके साथ ही आदित्यनाथ ने राजस्थान में कानून-व्यवस्था को लेकर भी राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा। वह तिजारा में BJP के प्रत्याशी व सांसद बाबा बालकनाथ द्वारा नामांकन दाखिल किए जाने के अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे। आदित्यनाथ ने आरोप लगाया, ‘राजस्थान की गौरवशाली परंपरा को कांग्रेस अपनी प्रकृति के अनुरूप कलंकित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। मुझे आश्चर्य होता है कि कांग्रेस देश के अंदर समस्या का नाम (पर्याय) बन चुकी है। कांग्रेस देश की हर समस्या का नाम (पर्याय) है।’
राहुल गांधी ने तेलंगाना में कहा कि चुनाव बीआरएस और कांग्रेस के बीच है। उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि बीआरएस, बीजेपी और AIMIM एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं। विपक्ष के नेताओं के खिलाफ ED, CBI और IT के चला रहे हैं। मेरे खिलाफ 24 केस हैं।
BRS प्रमुख केसीआर ने सतुपल्ली में एक रैली में कहा कि बीआरएस तेलंगाना चुनाव जीत रही है, उसे जीतने से कोई नहीं रोक सकता।
झोटवाड़ा विधानसभा से बीजेपी के कैंडिडेट और सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि कांग्रेस में ऐसे कई लोग हैं जो अब जनता का सामना करने में सक्षम नहीं हैं। जिन नए लोगों ने वास्तव में कुछ काम किया है, उन्हें टिकट देने की ताकत कांग्रेस नेतृत्व में नहीं है। कमजोर नेतृत्व और शक्तिशाली ‘बाहुबली’ विधायक जिन्होंने लोगों को लूटा… वे सत्ता विरोधी विधायकों को टिकट देने के लिए मजबूर हैं जिन्होंने लोगों को लूटा… राजस्थान की जनता ने अब उन्हें हटाने का फैसला कर लिया है…
#WATCH | Jaipur: On Rajasthan State Assembly elections, BJP MP and candidate from Jhotwara Assembly Rajyavardhan Rathore says, "Congress has a number of people who are no longer able to face the public. The Congress leadership does not have the power to give the ticket to the new… pic.twitter.com/sGqtTKRP4h
— ANI (@ANI) November 1, 2023
ग्वालियर में जब बीजेपी के सांसद और पूर्व मंत्री रवि शंकर प्रसाद से सवाल किया गया कि केंद्र सरकार के मंत्री एमपी में चुनाव में प्रचार कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि हम सारे चुनाव ऐसे ही लड़ते हैं। क्या आपने कभी सुना है कि पीएम बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की बैठक में आएंगे? पीएम आएं या न आएं…बीजेपी हर चुनाव को गंभीरता से लेती है…
राहुल गांधी ने तेलंगाना में बीआरएस पर प्रहार करते हुए कहा कि एक तरफ सीएम केसीआर, उनका परिवार और भ्रष्ट मंत्री हैं और दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी और तेलंगाना के करीब लोग और किसान हैं। हमारा सपना है कि तेलंगाना के लोग राज्य चलाएं लेकिन एक राजा और उनका परिवार तेलंगाना चला रहा है।
#WATCH | Nagarkurnool, Telangana: Congress MP Rahul Gandhi says, "On one side, there is your Chief Minister (K Chandrashekar Rao), his family, his corrupt ministers and on the other side, there is Congress party, the poor people of Telangana, farmers…Our dream was to ensure… pic.twitter.com/AEm5B5rGSP
— ANI (@ANI) November 1, 2023
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद सभी सहयोगी दल बैठकर इंडिया गठबंधन का नेता चुनेंगे।
#WATCH | On INDIA Alliance PM face, Congress National President Mallikarjun Kharge says, "After being elected, all of us will sit together and decide…" pic.twitter.com/IKSQZUknrE
— ANI (@ANI) November 1, 2023
कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बीजेपी चाहे जो कहती रहे लेकिन हम छत्तीसगढ़ में 75 का आंकड़ा पार करने वाले हैं। हम प्राइमरी से पोस्ट ग्रेजुएशन तक बच्चों को फ्री शिक्षा देंगे। हम महिलाओं को सिलेंडर देंगे। उन्होंने कहा कि सीएम का फैसला चुने गए विधायक मिलकर करेंगे।
#WATCH | On Chhattisgarh elections, Congress National President Mallikarjun Kharge says, "Let them say whatever they want, we will cross 75 (seats), not less than that. We will provide free education to children from primary to post-graduation, will give cylinders to women… The… pic.twitter.com/ninXsOEtFV
— ANI (@ANI) November 1, 2023
छत्तीसगढ़ के सुकमा में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं चाहते कि गरीबों को कोई ताकत मिले। वह कहते रहते हैं कि वह एक गरीब आदमी हैं और लोग यह सहन नहीं कर सकते कि वह एक प्रधानमंत्री हैं। वह ऐसे बयान देते रहते हैं। क्या भूपेश बघेल ने कभी कहा कि वे पिछड़ा वर्ग से हैं? क्या उन्होंने कहा कि बीजेपी उन्हें सहन नहीं कर रही है? भूपेश बघेल ने कभी भी ऐसा कोई बयान नहीं दिया।”
डिंडोरी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “बहन की इज्जत मान और सम्मान मेरे लिए सबसे ऊपर है। इसलिए हमने तय किया कि बेटी, बहन की तरफ कोई गलत नजर से देखेगा तो सीधे फांसी के फंदे पर लटका दिया जाए।”
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि हर किसी को संतुष्ट नहीं किया जा सकता। भले ही मैं सीएम हूं, लेकिन सभी फैसले वैसे नहीं हो सकते जैसे मैं चाहता हूं। यही लोकतंत्र है। बीजेपी में जिस तरह के उतार-चढ़ाव हो रहे हैं, आगजनी और तोड़फोड़ भी हो रही है…इस बार बड़े पैमाने पर सभी के सुझावों से टिकट बांटे गए। हम चुनाव जीतेंगे। आम लोग चाहते हैं कि हमारी सरकार दोबारा सत्ता में आए क्योंकि हमने काम किया है।
#WATCH | Rajasthan CM Ashok Gehlot says, "It's natural that everyone can't be satisfied. Even if I am the CM, not all decisions can be taken just as I want. That is democracy. The kind of ups and downs that are happening in BJP, arsoning and vandalism have also taken place…This… pic.twitter.com/6UDDUXYMya
— ANI (@ANI) November 1, 2023
राजस्थान के लिए कांग्रेस द्वारा जारी की गई चौथी और पांचवी सूची के बाद एक बार फिर विरोध प्रदर्शनों का दौर शुरू हो गया है। ऐसा ही एक प्रदर्शन अजमेर में हुआ।
VIDEO | Congress workers stage a protest in Ajmer over candidates list for Rajasthan Assembly elections. pic.twitter.com/lyctUUozEw
— Press Trust of India (@PTI_News) November 1, 2023
कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को कहा कि बीजेपी आदिवासियों की जमीन और जंगल अमीर लोगों को बेचना चाहती है जबकि कांग्रेस उन्हें सुरक्षित रखना चाहती है। बीजेपी राज में गरीब और गरीब होता जा रहा है जबकि अमीर और अमीर होता जा रहा है।
कांग्रेस विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा ने राजस्थान एससी आयोग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा, “मैं अपना इस्तीफा इसलिए दे रहा हूं क्योंकि मैं मांगता रहा लेकिन सीएम ने एससी आयोग को वैधानिक दर्जा नहीं दिया…मैं हाईकमान से निवेदन करना चाहता हूं कि सरकार बने तो ये गारंटी जोड़ी जाए…ये कोई नई बात नहीं है विधानसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं मिलना… शायद यह सच बोलने का उपहार है… हम उन लोगों में से थे जो (पार्टी के प्रति) वफादार थे… मैं सचिन पायलट का समर्थन करता हूं। वह युवा और सक्षम है…”
#WATCH | Jaipur, Rajasthan: On resigning from the post of chairman of the Rajasthan SC Commission, Congress MLA Khiladi Lal Bairwa says, "I am giving my resignation because I kept asking but the CM did not give statutory status to the SC Commission…I want to request high… pic.twitter.com/gMafLK6zGA
— ANI (@ANI) November 1, 2023
कांग्रेस ने बुधवार को महंगाई के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि जनता इस सरकार से ऊब चुकी है तथा अगले साल बदलाव के लिए तैयार है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कहा कि 2024 में सत्ता में आने पर ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार महंगाई बढ़ाने और ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मित्र’ को फ़ायदा पहुंचाने वाली नीतियों को तुरंत बदलेगी और आम लोगों को राहत देगी।
तेलंगाना में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी को झटका देते हुए पूर्व सांसद जी. विवेक वेंकटस्वामी ने पार्टी से इस्तीफा देकर यहां कांग्रेस का दामन थाम लिया। वेंकटस्वामी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए। तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी को लिखे एक पत्र में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी बोर्ड के सदस्य ने अपने फैसले की जानकारी दी। तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य रेवंत रेड्डी ने संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने विवेक का कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का तहे दिल से स्वागत किया और उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया।
बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मंगलवार को कांग्रेस पर ‘गाजा में हिंसा के वीडियो अल्पसंख्यक इलाकों में फैलाकर’ तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति में लिप्त है। उन्होंने कहा कि एक मुस्लिम कार्यकर्ता ने मुझे बताया कि कांग्रेस फिलिस्तीन के वीडियो मुस्लिम इलाकों में बांट रही है और कह रही है कि देखो पीएम नरेंद्र मोदी क्या करवा रहे हैं।
चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजस्थान में सात नवंबर से लेकर 30 नवंबर तक ‘एक्जिट पोल’ पर रोक लगा दी है। राज्य में विधानसभा की 200 सीट के लिए एक साथ 25 नवंबर को मतदान होगा जबकि वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आधी आबादी के मुद्दे को लेकर मंगलवार को कांग्रेस पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि इस पार्टी के नेता महिलाओं का सम्मान करना नहीं जानते। चौहान ने इंदौर जिले के सांवेर विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की चुनावी सभा में कहा,‘‘कन्या भोज हमारा संस्कार और सनातन परंपरा है, लेकिन जब मैंने कुछ दिन पहले कन्या भोज का आयोजन कराया, तो (कांग्रेस के राज्यसभा सांसद) दिग्विजय सिंह कहने लगे कि मुख्यमंत्री नाटक-नौटंकी करता है।’’ उन्होंने कहा,”कांग्रेस के लोग बहन-बेटियों का सम्मान करना नहीं जानते। कांग्रेस के एक नेता ने हमारी एक महिला मंत्री के बारे में कहा कि यह तो आइटम है।’’
कांग्रेस ने अपने राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ को उदयपुर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है। गौरव वल्लभ इससे पहले झारखंड से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। पार्टी ने मानवेंद्र सिंह को बाड़मेर जिले के सिवाना विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया है।
मंगलवार शाम कांग्रेस द्वारा जारी की गई लिस्ट में सात मौजूदा विधायकों के टिकट काटे गए हैं। दो निर्दलीय विधायकों और 2018 चुनाव बसपा के टिकट पर जीतकर कांग्रेस में शामिल हुए दो विधायकों को उम्मीदवार बनाया है। साथ ही भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए दो लोगों को भी टिकट दिया गया है। इस सूची में सात महिला उम्मीदवार हैं।
कांग्रेस सरकार के दो कद्दावर मंत्रियों शांति धारीवाल (कोटा उत्तर) व महेश जोशी (हवामहल) के नाम अब तक घोषित नहीं किया है।
राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की कुल चल संपत्ति 571.49 लाख रुपये है। पायलट ने टोंक विधानसभा क्षेत्र से अपने नामांकन पत्र के साथ दायर शपथ पत्र में यह जानकारी दी है। इसके अनुसार पायलट की बैंक जमाओं में 182.68 लाख रुपये, एनएसएस व बीमा में निवेश 249.66 लाख रुपये सहित कुल चल संपत्ति 571.49 लाख रुपये है। उनकी अचल संपत्ति 141.12 लाख रुपये है। पायलट ने 19 नवंबर 2018 में दिए गए हलफनामे में अपनी बैंक जमाएं 51.80 लाख रुपये, एनएसएस व बीमा आदि में निवेश 91.26 लाख रुपये सहित कुल चल संपत्ति 150.70 लाख रुपये बताई थी। तब उनकी अचल संपत्ति 221.98 लाख रुपये थी। पायलट ने वित्त वर्ष 2022-23 में अपनी सालाना आय 64,34,470 रुपये बताई है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को के चंद्रशेखर राव की सरकार पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार में लिप्त रहने तथा तेलंगाना राज्य के गठन के पीछे की जन आकांक्षाओं के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया।
हमारे इस चुनावी पेज पर आप पूरे दिन 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव से जुड़े अपडेट्स पा सकेंगे।