Rajasthan Local Body Election Results 2019: राजस्थान के दौसा जिले में स्थित महवा (Mahwa Nagar Palika) में दिलचस्प स्थिति पैदा हो गई है। यहां बीजेपी और कांग्रेस के कुल विजेता प्रत्याशियों की संख्या निर्दलीय विजेताओं से भी कम है। ऐसे में यहां निर्दलीय विजेताओं की पूछ-परख तेजी से बढ़ गई है। कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही अब निर्दलीयों से हाथ मिलकर सत्ता हासिल करने की फिराक में हैं।
ऐसा है महवा नगर पालिका का हालः नतीजों (Mahwa Election Result 2019) में बीजेपी-कांग्रेस के लिए अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई है। 25 सदस्यों वाली नगर पालिका में कांग्रेस के 8 पार्षद जीते हैं, बोर्ड में बहुमत के लिए 13 सीटें चाहिए। ऐसे में कांग्रेस को 5 सदस्यों की जरूरत है। यहां बीजेपी के पास मात्र 4 सीटें हैं। ऐसे में निर्दलीयों से मिलकर कांग्रेस कब्जा कर सकती है।
Hindi News Today, 19 November 2019 LIVE Updates: बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
विधायक भी निर्दलीयः स्थानीय विधायक ओमप्रकाश हुड़ला भी निर्दलीय ही चुने गए थे। बताया जा रहा है कि पार्षद चुनाव में उनके समर्थन से कई प्रत्याशी जीते हैं। ऐसे में उन्हें भी ट्रंप कार्ड माना जा रहा है। यदि निर्दलीयों की कांग्रेस से नहीं बनी तो बीजेपी भी बाजी जीत सकती है।
राजस्थान की 49 निकायों के नतीजे मंगलवार (19 नवंबर) को घोषित किए गए। यहां लोकसभा चुनाव की हार को भुलाते हुए कांग्रेस ने बड़ा उलटफेर किया और अधिकांश निकायों में कब्जा जमाती दिखी, हालांकि महवा और जैसलमेर जैसी कई जगहों पर निर्दलीयों की भूमिका बेहद अहम हो गई है। राज्य में शहरी निकायों के चेयरमैन और डिप्टी चेयरमैन के पद के लिए 26 और 27 नवंबर को चुनाव होगा। राजस्थान निकाय चुनाव में बेहद दिलचस्प नतीजे देखने को मिले हैं।