Rajasthan Local Body Election Results 2019: राजस्थान की 49 निकायों में हुए चुनावों के नतीजे घोषित किए जा रहे हैं। जैसलमेर समेत कुछ जगहों पर नतीजे न बीजेपी के पक्ष में गए न कांग्रेस के पक्ष में। ऐसे में यहां BJP-Congress की भिड़ंत में निर्दलीयों की चांदी हो गई है। दोनों पार्टियां अब निर्दलीयों (Independent Candidates) पर डोरे डाल रही हैं। जैसलमेर पीजी कॉलेज (PG College) में जैसे-जैसे काउंटिंग आगे बढ़ी, निर्दलीयों की पूछ-परख बढ़ती गई।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जैसलमेर नगर परिषद (Jaisalmer Nagar Parishad Election Result 2019) में कांग्रेस ने 21 तो बीजेपी ने 20 सीटों पर जीत दर्ज की। दोनों पार्टियों में कांटे की टक्कर के बीच 4 सीटों पर निर्दलीयों ने बाजी मार ली। ऐसे में निर्दलीयों के हाथ में बागडोर रहेगी। पिछली बार यहां बोर्ड में बीजेपी का कब्जा था।

Hindi News Today, 19 November 2019 LIVE Updates: बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

2100 प्रत्याशियों का फैसला आजः राज्य के 49 निकायों में मतदान हुआ था। इनमें करीब 2100 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज हो रहा है। इन चुनावों में अजमेर जिले की नसीराबाद सीट पर सबसे अधिक 91.67 फीसदी वोटिंग हुई। राज्य का कुल वोटर टर्नआउट 71.53 फीसदी रहा था। सबसे कम वोटिंग उदयपुर में हुई। यहां सिर्फ 53 फीसदी लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

26-27 को भी होगा चुनावः राज्य में शहरी निकायों के चेयरमैन और डिप्टी चेयरमैन पदों के लिए क्रमशः 26 और 27 नवंबर को चुनाव होगा। बता दें कि राज्य की अधिकांश निकायों में मंगलवार (19 नवंबर) को कांग्रेस खासी बढ़त बनाती दिख रही है। बीजेपी लोकसभा चुनाव में मिली शानदार जीत के बावजूद पिछड़ती दिख रही है। ऐसे में बीजेपी के लिए राजस्थान चुनाव परिणाम एक बार फिर सिरदर्द साबित होता दिख रहा है। राज्य में विधानसभा चुनाव से भी बेहतर परिणाम कांग्रेस को निकाय चुनाव में मिलते दिख रहे हैं।