राजस्थान के उदयपुर में आदिवासी क्षेत्र विकास निगम में वित्तीय सलाहकार के पद पर नियुक्त भारती राज के घर पर भ्रष्टाचार निरोधक दल ने छापा मारा। छापे के दौरान करोड़ों रुपये की संपत्ति की जानकारी सामने आई है। टीम ने बुधवार को उदयपुर स्थित उनके कार्यालय और घर समेत अलग-अलग सात स्थानों पर छापा मारा।
इस दौरान भारती के चार बैंक अकाउंट में 1.03 करोड़ रुपये, भुवाणा स्कीम में 500 स्क्वायर फुट का प्लॉट, पिछोला झील का समीप तीन मंजिला होटल, रिको इंड्रस्ट्रियल क्षेत्र में दो शोरूम की जानकारी सामने आई। इसके अलावा केनरा बैंक, एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा में चार लॉकर के बारे में भी पता लगा।
एसीबी टीम ने भआरती के पिता हरीशचंद्र के बीकानेर स्थित मकान की भी तलाशी ली। इस दौरान 92 लाख की एफडी, दो दुकान, दो प्लाट, 8 बैंक अकाउंट और यूपी में भी जमीन के कागजात मिले। पिता के पास से 50 लाख रुपये के विदेशी निवेश के कागजात के साथ ही 250 डॉलर और 50 यूरो मुद्रा भी जब्त की गई।
पिछले 10 साल में 21 विदेश यात्राएंः जांच के दौरान भारती के विदेश यात्राओं की जानकारी भी सामने आई। जांच में सामने आया कि भारती ने पिछले 10 साल में 21 विदेश यात्राएं की हैं। इनमें स्विट्जरलैंड, जापान, इटली, फ्रांस, न्यूजीलैंड आदि शामिल है। इन विदेश यात्राओं पर 20 लाख रुपये खर्च संबंधी कागजात बरामद हुए।
लॉकर में मिली 30 लाख की डायमंड जूलरीः भारती के केनरा बैंक के लॉकर में 30 लाख रुपये की गोल्ड और डायमंड जूलरी मिली। एसीबी के महानिदेश आलोक त्रिपाठी ने बताया कि सात टीमों ने वित्तीय सलाहकार भारती राज के नवरत्न परिसर उदयपुर स्थित घर, नगणेच्यी स्की उदयपुर, पवनपुरी बीकानेर स्थित घर, उनके ऑफिस पर छापा मारा।
उदयपुर में अकाउंट अफसर के घर भी छापाः इसके अलावा यूआईटी उदयपुर में पदस्थापित सीनियर अकाउंट ऑफिसर रमेश बावरी के उदयपुर स्थित घर, उनके ऑफिस के साथ जयपुर के चांदपोल स्थित पैतृक आवास पर छापा मारा। बावरी के पास 15 बीघा जमीन, जयपुर में प्लॉट, उदयपुर में घर व स्कूल के साथ ही प्लॉट व दुकान के कागजात मिले। एसीबी ने दोनों अधिकारियों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है।