देश में किसानों की बुरी हालत के बीच केंद्र सरकार में मंत्री संजीव बालियान का संवेदनहीन बर्ताव सामने आया है। न्यूज चैनलों पर दिखाए जा रहे वीडियो में संजीव बालियान को जब किसान ने आत्महत्या कर लेने की चेतावनी दी तो उन्होंने उसे कहा कि जाओ कर लो। राजस्थान के टोंक में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के एक कार्यक्रम में संजीव बालियान मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान मंच पर कई किसान अपनी समस्याओं को लेकर मंत्री से मदद की गुहार लगाने पहुंचे।
WATCH: MoS Agriculture Sanjeev Balyan’s reaction when a farmer in Tonk(Rajasthan) asks for assistance (29.03)https://t.co/jTJzgevrV0
— ANI (@ANI_news) March 30, 2016
कार्यक्रम के दौरान गिरिराज जाट नाम का भी एक किसान मंच पर पहुंचा। गिरिराज की शिकायत थी कि बिजली का तार टूटने की वजह से 15 दिनों से उसके गांव अरनिया काकड़ में बिजली सप्लाई नहीं हो रही है। पानी के अभाव के चलते उसके खेतों में करीब 200 फलदार पेड़ों की एक खेप जल चुकी है। बिजली विभाग की लापरवाही के चलते हुए नुकसान से परेशान किसान गिरिराज ने मंत्री के सामने कहा दिया कि अगर वो या फिर अधिकारी उसकी मदद नहीं करते हैं तो मैं आत्महत्या कर लूंगा।
किसान गिरिराज ने ये बात कई दफे दोहरा दी जिसके बाद मंत्री संजीव बालियान बिफर उठे और किसान को कह दिया ‘ अब बोलना मत। कर ले फिर जा। कोई सुनता ही नहीं।’ इस पूरे मामले के बाद तुरंत ही मंच पर मौजूद अविकानगर के अधिकारी और सुरक्षाकर्मी किसान गिरिराज को मंच से हटाकर नीचे ले गए और फिर उसे पांडाल से बाहर कर दिया गया। गिरिराज ने पत्रकारों को बताया,’ हमारे गांव का बिजली का तार 15 दिन से टूटा पड़ा है। इससे हमारी फसलें नष्ट हो गई। यदि हम हमारी बात मंत्री से नहीं कहेंगे तो किससे कहेंगे। मंत्री से बड़ा कौन है।’