राजस्थान के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर सियासी चर्चा गर्म है। इस बीच राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे के सिविल लाइन स्थित आवास पर भी राजनीतिक गहमा-गहमी देखने को मिल रही है। वसुंधरा राजे के आवास पर पार्टी के कई विधायक और पूर्व विधायक उनसे मुलाकात करने पहुंच रहे हैं।

जो विधायक वसुंधरा राजे से मुलाकात करने पहुंचे हैं, उनमें बाबू सिंह राठौड़, अजय सिंह, अर्जुन लाल गर्ग और अंशुमान सिंह भाटी का नाम शामिल है। कई पूर्व विधायक भी वसुंधरा राजे से मिलने उनके आवास पहुंचे और उन्होंने राजे को सीएम बनाने की मांग की।

जेपी नड्डा से कर चुकी हैं मुलाकात

बता दें कि 2 दिन पहले वसुंधरा राजे दिल्ली पहुंची थी और यहां पर उन्होंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने राजस्थान में हो रहे घटनाक्रम की रिपोर्ट भी पार्टी नेतृत्व को सौंपी थी। वसुंधरा राजे के समर्थक विधायक कई बार कह चुके हैं कि राजस्थान को अनुभवी नेता की तलाश है और ऐसे में सीएम पद के लिए वह फिट बैठती हैं।

राजस्थान के लिए बीजेपी ने तीन नेताओं को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। इसमें मुख्य भूमिका रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की होगी। राजनाथ सिंह मंगलवार को जयपुर जाएंगे और विधायक दल की बैठक का नेतृत्व करेंगे। इस दौरान वह विधायकों से बात कर उनकी राय जानेंगे। पहले बैठक सोमवार को होनी थी लेकिन सोमवार को राजनाथ सिंह का लखनऊ में कई कार्यक्रम है। इस कारण अब यह बैठक मंगलवार को होगी।

बीजेपी को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में पूर्ण बहुमत मिला है। राजस्थान में बीजेपी को 115 सीटों पर जीत मिली है तो वहीं कांग्रेस को महज 66 सीटों पर जीत मिली। वसुंधरा राजे इससे पहले बीजेपी की सरकार में मुख्यमंत्री थीं लेकिन इस बार विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने बिना किसी सीएम चेहरे के चुनाव लड़ा। पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ा। पार्टी ने तीनों ही राज्यों में पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ा है। छत्तीसगढ़ के लिए बीजेपी ने अपने सीएम का ऐलान कर दिया है। विष्णुदेव साय राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे।