कांग्रेस से नाराजगी दूर होने के बाद सचिन पायलट खुलकर मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मैंने कभी अभद्र भाषा का इस्तेमाल नहीं किया और मुझे हाईकमान पर पूरा भरोसा है। दरअसल, पत्रकार ने सवाल किया कि सियासी खींचतान के दौरान आपके लिए निकम्मा जैसा शब्द इस्तेमाल किया गया। तो अब जब आप लौटकर जा रहे हैं तो आपको क्या लगता है अब आपको वो सम्मान मिलेगा?
इस पर पायलट ने कहा कि राजनीति में उसूल आदर्श और मुद्दे महत्वपूर्ण होते हैं। हम सब लोग जनता के सामने एक उदाहरण प्रस्तुत करें कि व्यक्तिगत आरोप प्रत्यारोप या दुर्भावना का या कठोर शब्दों का प्रयोग करना मैं समझता हूं उचित नहीं है और मैं कभी करूंगा भी नहीं। मैं समझता हूं कि मुझे इसपर रिएक्ट भी नहीं करना चाहिए। लेकिन इतना जरूर है कि पिछले डेढ़ साल में जितना हमसे हो सका हमने किया लेकिन मेरे और मेरे साथियों के कुछ वाजिब और बहुत मत्वपूर्ण मुद्दे थे। इन बातों को हमने रखा।
कभी अभद्र भाषा का इस्तेमाल नहीं किया, हाईकमान पर पूरा भरोसा: सचिन पायलट#SachinPilot pic.twitter.com/4o4o72MYqD
— NDTV Videos (@ndtvvideos) August 11, 2020
इससे पहले एक अन्य न्यूज चैनल पर इंटरव्यू के दौरान पत्रकार के सवाल पर कि क्या कांग्रेस ने युवा बनाम बुजुर्ग ब्रिगेड की जंग चल रही है पर पायलट ने कहा मैं तो अधेड़ उम्र का हो गया हूं आप मुझे युवा भी नहीं कह सकती बुजुर्ग भी नहीं कह सकती। लेकिन ये बनाया गया है कि ये एक्स बनाम वाई है क्योंकि पार्टी में हर तरह के लोग हैं हर आयु के लोग हैं।
बहुत से लोग कम उम्र में बहुत कुछ कर लेते हैं बहुत से लोग ज्यादा आयु तक कुछ नहीं कर पाते। तो ये जो विवाद है बनाया गया है कि उम्र को लेकर लोगों के बीच टकराव पैदा किया गया है। ऐसा नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि हमें रिजल्ट ओरिएंटेड काम करना चाहिए जिस ताले में जो चाबी फिट हो जाए वहीं इस्तेमाल करना चाहिए।