राजस्थान में एक भाजपा विधायक ने दुर्गा पूजा के दौरान ऐसी दुआ मांगी कि उनकी इस दुआ की मीडिया, सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है। दरअसल भाजपा विधायक ने देवी दुर्गा से प्रार्थना करते हुए कहा कि मां, जो लोग प्लास्टिक का इस्तेमाल करते हुए, उनके हाथ या पैर तोड़ देना। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
खबर के अनुसार, घटना राजस्थान के रामगंजमंडी इलाके की है। रामगंजमंडी इलाके में दशहरे पर दुर्गा पूजा का आयोजन हुआ था। इस आयोजन में रामगंजमंडी के भाजपा विधायक मदन दिलावर ने भी शिरकत की। इस दौरान भाजपा विधायक मदन दिलावर ने देवी दुर्गा से प्रार्थना करते हुए कहा कि “हे मां, प्लास्टिक की थैली में सामान लाते हैं, प्लास्टिक ग्लास में चाय-पानी पीते हैं व गंदगी फैलाते हैं, उन्हें बीमार कर देना। उनके हाथ तोड़ देना, पैर तोड़ देना और उनके घर कभी धन मत आने देना।”
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग भाजपा विधायक पर निशाना साध रहे हैं। वहीं कांग्रेस नेताओं ने भी भाजपा विधायक मदन दिलावर के इस बयान की आलोचना की और इसे नॉन सीरियस बता दिया। राजस्थान के खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया का कहना है कि ‘भाजपा विधायक लोगों के हाथ-पैर तोड़ने की प्रार्थना कर रहे हैं, यह उनका मसखरा अंदाज है। वो कभी किसी विषय पर गंभीर नहीं होते।’ वहीं कुछ नेताओं का कहना है कि सफाई को लेकर अभियान चलाना अच्छा है, लेकिन दूसरों के नुकसान की बात करना गलत है।
बता दें कि मदन दिलावर इससे पहले भी कई बार चर्चाओं में रह चुके हैं। मदन दिलावर ने ही साल 1990 में अयोध्या में राम मंदिर बनने तक जमीन पर दरी बिछाकर सोने की प्रतिज्ञा ली थी। बीते दिनों उन्होंने भूल से प्लास्टिक के ग्लास में चाय पी ली थी, जिस पर वह खुद ही जिला कलेक्टर को 5000 रुपए जुर्माना देने पहुंच गए थे।
बता दें कि पीएम मोदी ने 15 अगस्त को लालकिले से दिए भाषण में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ आंदोलन शुरु करने की बात कही थी। इसके बाद सरकार के स्तर पर लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक इस्तेमाल ना करने की सलाह भी दी जा रही है। भाजपा विधायक के उक्त बयान को भी सरकार के इस मिशन से जोड़कर देखा जा रहा है, लेकिन दूसरों के हाथ-पैर तोड़ने की प्रार्थना कर वह लोगों के निशाने पर आ गए हैं।